पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिशन काशीपुर शाखा पेंशनरों की सभी प्रमुख मांगों के संबंध में जानकारी दी

Spread the love

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिशन काशीपुर शाखा पेंशनरों की सभी प्रमुख मांगों के संबंध में जानकारी दी

काशीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिशन काशीपुर शाखा की रेलवे स्कूल परिसर में सम्पन्न हुई मासिक बैठक मेंं सचिव एसएस सिन्हा ने पेंशनरों की सभी प्रमुख मांगों के संबंध में जानकारी दी। उन्होने बताया कि नेशनल इंक्रीमेंट का लाभ कुछ लोगों को मिल चुका है, कुछ को भी जल्द मिलेगा। इसी तरह एक्सीडेंट फ्री अलाउंस भी अधिकांश लोगों को मिल चुका है। मेडिकल लाभ हेतु उम्मीद कार्ड नया बनाए जाने और उससे मिलने वाले मेडिकल लाभ की भी जानकारी दी गई। इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गईं। शाखा अध्यक्ष एसपी गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजीव पाल, संजय राय ने भी पेंशनरों को उनसे संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दीं। बैठक की अध्यक्षता संजय राय ने की। इस अवसर पर 6 पेंशनरों एसपी गुप्ता, फूल सिंह, कृष्ण पाल, जगत सिंह, फकीर चंद, केके शर्मा का जन्मदिन मनाते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर माला पहनाकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित कर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सभी ने उन्हें बधाई दी। बैठक में मनोहर लाल, अमर सिंह, एके मिश्रा, मदनपाल, वीरेंद्र पाल, संजय राय, जय किशोर शर्मा, सुरेश कुमार, सुभाष घोषाल, लालता प्रसाद समेत करीब 50 सदस्य उपस्थित रहे।

More From Author

*रुद्रपुर। ग्राम सभा बिंदुखेड़ा से दूसरी बार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान काबल सिंह ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से उनके आवास पर जाकर आशीर्वाद लिया।* इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने काबल सिंह का स्वागत करते हुए उन्हें पुनः प्रधान चुने जाने पर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर ठुकराल ने कहा कि ग्राम प्रधान के रूप में जनता की सेवा करना सबसे बड़ा दायित्व है। मुझे विश्वास है कि काबल सिंह ग्राम सभा के विकास कार्यों में पूरी निष्ठा से जुटेंगे और क्षेत्र की अपेक्षाओं पर ऽरा उतरेंगे। कार्यक्रम के दौरान जोगेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, सुरजीत सिंह बरनाला, बलकार सिंह, आनंद शर्मा, राजू गुप्ता और शिवकुमार शिब्बू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

देखिए…किच्छा के दरऊ में चुनावी रंजिश मे हुआ था गोलीकांड, हत्या कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,दो हत्यारे सलाखों के पीछे, बाकी फरार आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तारी के शिकंजे में/

विधायक शिव अरोरा ने विजय लक्ष्मी एनक्लेव मे विधायकनिधि से स्वीकृत हाईमाक्स लाइट का किया लोकार्पण

सिरौली कला के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक घायल; पूर्व विधायक ने जताया शोक