चमाचम सड़क अभियान में नगर निगम की टीम ने चमकाई सड़कें रूद्रपुर । नगर निगम की टीम ने ‘चमाचम सड़क अभियान’ के तहत वार्ड संख्या 12 और 32 में विशेष सड़क सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सड़क और नालियों की सफाई के साथ ही वार्डवासियों को स्वच्छता को लेकर जागरूक भी किया गया। अभियान के दौरान निगम की सफाई टीमों ने सड़कों की सफाई की और सड़कों के किनारों पर जमा कूड़ा-कचरा हटाया। साथ ही धूल-मिट्टी को हटाकर सड़कों को चकाचक किया गया। इसके साथ ही नालियों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया, जिससे बरसात के मौसम में लोगों को कोई असुविधा न हो। इस दौरान नगर निगम की टीम को वार्डवाविसयों ने भी अपना समर्थन और सहयोग दिया। नगर निगम की टीम ने वार्डवासियों को स्वच्छता बनाये रखने की शपथ भी दिलाई और लोगों से कूड़ा इधर उधर न फैंकने की अपील की। टीम के सदस्यों ने कहा कि प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग न करें साथ ही कूड़ा और पॉलीथीन इत्यादि नालियों में न फैंके। कहा कि नालियों के साफ रहने से आने वाले मानसून सत्र में जल भराव की समस्या नहीं होगी और लोगों को घरों में पानी भरने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी कम होगा।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

रूद्रपुर । नगर निगम की टीम ने ‘चमाचम सड़क अभियान’ के तहत वार्ड

संख्या 12 और 32 में विशेष सड़क सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सड़क और नालियों की सफाई के साथ ही वार्डवासियों को स्वच्छता को लेकर जागरूक भी किया गया। अभियान के दौरान निगम की सफाई टीमों ने सड़कों की सफाई की और सड़कों के किनारों पर जमा कूड़ा-कचरा हटाया। साथ ही धूल-मिट्टी को हटाकर सड़कों को चकाचक किया गया। इसके साथ ही नालियों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया, जिससे बरसात के मौसम में लोगों को कोई असुविधा न हो। इस दौरान नगर निगम की टीम को वार्डवाविसयों ने भी अपना समर्थन और सहयोग दिया। नगर निगम की टीम ने वार्डवासियों को स्वच्छता बनाये रखने की शपथ भी दिलाई और लोगों से कूड़ा इधर उधर न फैंकने की अपील की। टीम के सदस्यों ने कहा कि प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग न करें साथ ही कूड़ा और पॉलीथीन इत्यादि नालियों में न फैंके। कहा कि नालियों के साफ रहने से आने वाले मानसून सत्र में जल भराव की समस्या नहीं होगी और लोगों को घरों में पानी भरने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी कम होगा।

More From Author

देखिए…किच्छा के दरऊ में चुनावी रंजिश मे हुआ था गोलीकांड, हत्या कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,दो हत्यारे सलाखों के पीछे, बाकी फरार आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तारी के शिकंजे में/

रुद्रपुर। ग्राम किरतपुर में मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा एनक्लेव, पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और परंपरागत ढंग से मनाया गया।

रुद्रपुर। ग्राम किरतपुर में मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा एनक्लेव, पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और परंपरागत ढंग से मनाया गया।

रुद्रपुर में एक ने की आत्महत्या एवं दो हुए दुर्घटना का शिकार

चमाचम सड़क अभियान में नगर निगम की टीम ने चमकाई सड़कें