राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
जनता की अदालत में आईजी – समस्याएँ सुनीं, समाधान के आदेश दिए
सुरक्षित समाज की ओर कदम – खटीमा में आईजी का जनता दरबार
युवा, महिला और समाज की सुरक्षा – आईजी का बड़ा संदेश
नशा और साइबर अपराध पर जीरो टॉलरेंस – आईजी कुमायूँ का ऐलान
जनता की आवाज़, पुलिस का वादा – खटीमा दरबार में दिखा तालमेल
मिशन संवाद – सुनवाई भी, समाधान भी
खटीमा।
पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने आज कोतवाली खटीमा में आयोजित थाना दिवस पर जनता दरबार व सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर लगाकर जनता व पुलिस कर्मियों की समस्याएँ सुनीं। इस दरबार/सम्मेलन में थाना खटीमा, सितारगंज, नानकमत्ता और झनकईया क्षेत्र से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी शिकायतें रखीं। आईजी ने हर मुद्दे को गंभीरता से लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्धारित समय के अन्दर त्वरित व ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए।
दरबार में उठे मुद्दों से यह साफ झलकता है कि आमजन मुख्यतः युवाओं की अराजकता, महिला सुरक्षा, यातायात अव्यवस्था, नशाखोरी और साइबर अपराध जैसी चुनौतियों से जूझ रहे हैं।
मनचले युवाओं पर नकेल
कई अभिभावकों और नागरिकों ने शिकायत की कि स्कूल-कॉलेज की छुट्टी के समय कुछ युवक मॉडिफाइड मोटरसाइकिलों पर अराजकता फैलाते हैं। आईजी अग्रवाल ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए आदेश दिया कि एक माह का विशेष अभियान चलाकर ऐसे युवाओं की मोटरसाइकिलें सीज की जाएँ। साथ ही अभिभावकों से अपील की कि वे अपने नाबालिग बच्चों को मोटरसाइकिल न दें, क्योंकि यह उनके जीवन के साथ खिलवाड़ है।
महिला अपराधों पर सख्ती
महिला उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों को लेकर आईजी ने स्पष्ट कहा कि काउंसलिंग और नियमानुसार कार्रवाई हर हाल में की जाए। विवेचक और महिला हेल्पलाइन प्रभारी न केवल मुकदमे की पैरवी करें बल्कि यह भी सुनिश्चित करें कि पीड़िता को भरण-पोषण का अधिकार मिले और न्यायालय में उसका मामला मजबूती से रखा जाए।
यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का खाका
शहरों और कस्बों में जाम और अतिक्रमण बड़ी समस्या बन चुके हैं। आईजी ने एसपी सिटी रुद्रपुर उत्तम सिंह नेगी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर एक माह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसमें कट खोलने, बॉटल-नेक चिन्हांकन और अतिक्रमण हटाने जैसे उपायों पर विशेष जोर होगा, ताकि यातायात सुचारु और व्यवस्थित हो सके।
नशा मुक्त उत्तराखण्ड का आह्वान
आईजी अग्रवाल ने युवाओं में बढ़ती नशाखोरी को समाज और भविष्य दोनों के लिए घातक बताते हुए जनता से सीधी अपील की। उन्होंने कहा कि “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” मुख्यमंत्री जी का सपना है और इसे साकार करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नशे की सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
साइबर अपराध से सतर्कता
दरबार में यह चिंता भी सामने आई कि डिजिटल अरेस्ट जैसे नए साइबर अपराध खासतौर पर बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं। आईजी ने साफ कहा कि “डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है।” नागरिकों को जिम्मेदारी निभाते हुए अपने आसपास के सीनियर सिटीजन को जागरूक करना चाहिए और अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
आईजी का संदेश
जनता दरबार के अंत में आईजी कुमायूँ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने कहा
पुलिस और जनता की साझेदारी ही अपराधों पर लगाम कस सकती है। समाज की सक्रिय भागीदारी से ही हम कुमायूँ को सुरक्षित, नशा-मुक्त और साइबर अपराध से मुक्त बना पाएँगे
सैनिक सम्मेलन
सम्मेलन में महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आईजी महोदया ने संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि समस्याओं का समाधान समयबद्ध हो सके।
आईजी ने सभी पुलिस कर्मियों को अपने-अपने बीट क्षेत्र में विजिबल रहकर स्मार्ट पुलिसिंग करने तथा जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सभी थानों को आवंटित बीट बुक के प्रभावी उपयोग पर जोर दिया। महिला अधिकारियों एवं जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उन्हें जिम्मेदारी वाले कार्यों में अवसर देने और प्रोत्साहित करने पर भी विशेष बल दिया गया।
जवानों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आईजी महोदया ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कोतवाली खटीमा की म0का0 सुनिता रावत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन संवाद से पुलिस कर्मियों को मानसिक एवं व्यावसायिक स्तर पर काफी मदद मिल रही है। साथ ही, आईजी के निर्देशानुसार प्रत्येक थाने में महिला रेस्ट रूम का निर्माण भी कराया गया है। इस पर आईजी महोदया ने समस्त पुलिस कर्मियों को अवगत कराया की मिशन संवाद न केवल पुलिस कर्मियों के लिए है बल्कि उनके परिजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए भी है।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकान्त मिश्रा, एसपी क्राइम सुश्री निहारिका तोमर, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, सर्किल अधिकारी सितारगंज व खटीमा सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
इससे पूर्व आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक चंपावत श्री अजय गणपति कुंभार के साथ मजगांव, बनबसा स्थित निर्माणाधीन थाने का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
मीडिया सैल कुमाऊं रेंज