जेसीज पब्लिक स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के 10वीं एवं 12वीं कक्षा की सी.बी.एस.ई परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर, निदेशक श्री सुधांशु पंत प्रधानाचार्य श्री आर डी शर्मा तथा समस्त अनुभाग प्रमुखों द्वारा बारहवीं कक्षा की मानविकी वर्ग की आरिफा कुरैशी (98.2%), करमन कौर (97.8%), अंशिका भट्ट (97.6%), वाणिज्य वर्ग की यशिका स्वामी (98.2%), अनुष्का दास (96.8%), इशिता सोनकर (95.6%), विज्ञान वर्ग के मधुर रस्तोगी (96.2%), ज्योतिका (95.8%), सना रज़ा (95.4%) तथा दसवीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों में सोनम वर्मा (99%), हर्षिता जोशी (99%), जतिन पुजारी (99%), मीनाक्षी (99%), अनुभव सिंह (98.6%), दर्शिका सिंह (98.6%), गौरांग पंत (98.4%) को ट्रॉफी और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ कक्षा 12 के तेईस विद्यार्थियों तथा कक्षा 10 के इकतीस विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में 100 अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस समारोह का शुभारंभ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात प्रार्थना और छात्र समूह द्वारा मधुर जुगिनी संगीत प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं मेधावी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन तथा आत्मविश्वास, जीवनमूल्य, लगन, सपनों को साकार करने की प्रतिबद्धता एवं भविष्य के प्रति उनके उत्साह की सराहना की। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी भी दी। विद्यालय प्रबंधन के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने अपने संबोधन में मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा विद्यार्थियों को मनोवांछित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने चार विषयों में 100 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। निदेशक श्री सुधांशु पंत ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी।
इस अवसर पर अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस अवसर को यादगार बना दिया। अभिभावकों ने इस भव्य मंच पर अपने बच्चों को सम्मानित किए जाने के पलों का साक्षी बनकर गौरवान्वित अनुभव किया। अनुभाग प्रमुखों और शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।