स्वास्थ्य जांच/रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
31वीं वाहिनी पी०ए०सी० रुद्रपुर(ऊधम सिंह नगर) के वाहिनी ऑडोटोरियम हॉल में नारायण अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर प्रदीप अदलखा जी के सौजन्या से नि:शुल्क परामर्श एवं चिकित्सा/रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में विभिन्न चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों डॉक्टर आतिफ (आर्थो) डॉक्टर नरेंद्र (फिजिशियन) डॉक्टर अन्नू (स्त्री एवं प्रसूति रोग) डॉक्टर देबुत्तमा (बाल रोग विशेषज्ञ) एवं रक्तदान शिविर ( राजन देवेंद्र, संदीप, मिश्रयार, निशार, आशीष thapa) ने अपनी सेवाएं दी
शिविर में 200 se 300 logon Ne लोगों ने भाग लेकर लाभ प्राप्त किया जिसमें से लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया