मुख्यमंत्री धामी के विजन से रुद्रपुर में बह रही विकास की गंगा: विकास शर्मा  महापौर ने इंदिरा कालोनी में किया गुरुद्वारा रोड लोकार्पण

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

मुख्यमंत्री धामी के विजन से रुद्रपुर में बह रही विकास की गंगा: विकास शर्मा
महापौर ने इंदिरा कालोनी में किया गुरुद्वारा रोड लोकार्पण

रुद्रपुर। नगर निगम रुद्रपुर के माध्यम से शहर की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के अभियान के अंतर्गत वार्ड संख्या 34, इंदिरा कॉलोनी में महापौर विकास शर्मा ने गुरुद्वारा रोड के नवनिर्मित मार्ग का विधिवत लोकार्पण किया। मार्ग दुर्दशा के कारण समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों ने सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए महापौर और क्षेत्रीय पार्षद इंद्रजीत सिंह का फूल-मालाओं के साथ जोरदार अभिनंदन किया। स्थानीय लोगों ने महापौर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके द्वारा किए जा रहे त्वरित विकास कार्यों की सराहना की।

लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा ने कहा कि जनता की सेवा ही उनका एकमात्र संकल्प है। उन्होंने कहा कि पिछले दस महीनों के भीतर नगर निगम ने विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा मैंने जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि एक सेवक के रूप में कार्यभार संभाला है। मेरा लक्ष्य है कि विकास के लाभ केवल कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि धरातल पर आम नागरिक को महसूस हों। बीते दस माह में हमने शहर की आंतरिक सड़कों, प्रकाश व्यवस्था और जल निकासी की समस्याओं के समाधान हेतु कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। करोड़ों की लागत वाले कई प्रोजेक्ट्स पूरे हो चुके हैं और आगामी कुछ महीनों के लिए करोड़ों की नई योजनाओं का खाका तैयार है।

महापौर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों और उनके नेतृत्व की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर को एक आदर्श शहर बनाने के लिए मुख्यमंत्री धामी का विशेष लगाव और मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से ही नगर निगम को पर्याप्त बजट और प्रशासनिक सहयोग मिल रहा है, जिससे रुकी हुई विकास योजनाओं को पंख लग गए हैं। उन्होंने कहा कि धामी सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड के शहरों का कायाकल्प हो रहा है और रुद्रपुर इसी विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। आने वाले समय में शहर के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे को लेकर कई बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू होने जा रहे हैं।

इस अवसर पर पार्षद इंद्रजीत सिंह ने महापौर विकास शर्मा द्वारा लिये जा रहे त्वरित निर्णयों की सराहना की। कार्यक्रम में पार्षद सुशील चौहान, गुरुद्वारा के प्रधान चरणजीत सिंह, सरपरस्त जगीर सिंह, बलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, राजेन्द्र सिंह, दीदार सिंह, पारस चुघ, राजकुमार, अरुण अरोरा, समरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुरजीत सिंह, बिट्टू, शंकर गुप्ता, सुधीर और चंद्रपाल सहित दर्जनों वार्डवासी उपस्थित थे।

More From Author

काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई चार बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है।

विधायक शिव अरोरा ने रम्पुरा मे ताबड़तोड़ शिलान्यास लोकार्पण कर विकास कार्यों क़ो जनता क़ो किया समर्पित