जिंदगी से जंग हारा गजराज चार दिन से घायल हाथी उपचार के दौरान मौत

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

जिंदगी से जंग हारा गजराज
चार दिन से घायल हाथी उपचार के दौरान मौत

दिनेशपुर। आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया गजराज। ट्रेन की टक्कर से गड्ढे में जा गिरा था हाथी। गंभीर चोट लगने के बाद इलाज के लिए आगरा मथुरा से पहुंची पशु चिकित्सक की टीम हाथी की जान नहीं बचाई जा सकी। उसने आज मंगलवार को दम तोड़ दिया।।
चार दिन पहले ट्रेन से टकराकर घायल हुए बेजुबान की कराहों ने देखरेख कर रहे कर्मचारियों को भी स्तब्ध कर दिया था। वन विभाग और डॉक्टरों की स्पेशल टीम लगातार घायल हाथी की सेवा में जुटी थी, दिन-रात इलाज चल रहा था। दवाइयां दी जा रही थी। लेजर थेरेपी हो रही थी फिर भी दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा था। विशेषज्ञों को आशंका है कि उसकी नसों को गंभीर क्षति पहुंची थी
.सोमवार को देहरादून से प्रमुख वन संरक्षक डॉ रंजन मिश्र खुद उसके पास पहुंचे। मथुरा से एसओएस वाइल्डलाइफ के वेटनरी विशेषज्ञ डॉ. ललित भी मदद करने आए थे। दोनों ने टीम को प्रेरित किया कि हाथी के इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उसकी हर सांस, हर हलचल पर टीम नजर बनाए हुए थे। हाथी की मौत के बाद क्षेत्र के तमाम लोग स्तब्ध हो गए। लोग तरह-तरह के बातें हाथी की मौत के बारे में बोल रहे हैं। हाथी की मौत के बाद पूरे क्षेत्र शोक मे डूबा है।

More From Author

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक तैनात करने और अस्पताल के उच्चीकरण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कड़ा 36 लाख की अफीम के साथ दो शातिर नशा तस्कर सलीम व शेर मोहम्मद गिरफ्तार