राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता संजय तिवारी, उपखंड अधिकारी दिनेश
गुरुरानी के साथ बैठक कर स्मार्ट मीटर को लेकर विस्तृत चर्चा की।
अधीक्षण अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि स्मार्ट मीटर से सही रीडिंग एवं सटीक बिलिंग के साथ विद्युत बिलिंग पर बेहतर नियंत्रण रखने का काम करेगा। स्मार्ट मीटर के स्थापना के साथ प्रत्येक उपभोक्ता को मोबाइल ऐप उपलब्ध कराया जाएगा जिसके माध्यम से उपभोक्ता हर घंटे अपनी विद्युत खपत को देख पाएगा, स्मार्ट मीटर के स्थापना के उपरांत बिल की रीडिंग/ बिल ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा, मैन्युअल रीडिंग लेते समय गलत रीडिंग लेने पर अधिक धनराशि के गलत विद्युत बिल से उपभोक्ताओं को होने वाली समस्या समाप्त हो जाएगी, खराब मीटर बदलवाने एवं गलत विद्युत बिल को सुधारने हेतु उपभोक्ता को विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, उपभोक्ता द्वारा घर से बाहर जाने पर भी उसके द्वारा घर पर होने वाली विद्युत खपत को मोबाइल ऐप के माध्यम से देखा जा सकता है, उपभोक्ता विद्युत खपत को देखकर आवश्यकता अनुसार अपनी विद्युत खपत पर नियंत्रण कर सकता है, उपभोक्ता को क्षेत्र में होने वाली विद्युत कटौती की सूचना भी पूर्व में मोबाइल ऐप के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अधिकारियों को कहा कि क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर गोष्ठी आयोजित कर पहले जनता के भ्रम को दूर करते हुए उन्हें स्मार्ट मीटर से होने वाले फायदे को बताए तभी उन क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य करें। जिससे स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर बताकर राजनीतिक करने वाले लोगों की मंशा को जनता पहचान सके।