निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय का नैनीताल रोड पर बालाजी सर्विस सेंटर के समीप पूजा अर्चना के साथ विधिवत फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय का नैनीताल रोड पर बालाजी सर्विस सेंटर के समीप पूजा अर्चना के साथ विधिवत फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।

रूद्रपुर। निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय का नैनीताल रोड पर बालाजी सर्विस सेंटर के समीप पूजा अर्चना के साथ विधिवत फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी के बीच हवन पूजन के पश्चात जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरभ्ज्ञजन सिंह विर्क, किशन खेड़ा, मीना शर्मा, केसर दास खेड़ा परिमल राय, सौरभ चिलाना, संदीप चीमा आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस दौरान सभी ने मेयर प्रत्याशी सहित वार्डों के कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर पूरे दमखम के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की घटिया राजनीति का जवाब देने के लिए सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग चुनाव जीतने के लिए घटिया राजनीति पर उतर आये हैं हमारे कार्यकर्ताओं को धनबल और सत्ता के बल पर दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन भी भाजपा नेताओं की कठपुतली बना हुआ है, कांग्रेस समय आने पर इसका हिसाब लेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के डर और बहकावे में कार्यकर्ता ना आयें। भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है। जनता भाजपा की नीतियों को अच्छी तरह समझ चुकी है और इस बार कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है। श्री गावा ने कहा कि भाजपा जनता का समर्थन खो चुकी है, इसी लिए चुनाव में घटिया हथकण्डे अपनाकर चुनाव से बचने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर भाजपा की घटिया राजनीति का पर्दाफाश करें।

महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि घटिया राजनीति करके चुनाव जीतने की कोशिश करने वालों को जनता इस बार सबक सिखाने जा रही है। उन्होंने कहा कि वार्ड जैसे छोटे चुनाव में भी भाजपा के बड़े बड़े नेताओं द्वारा दखल दिया जाना इस बात को साबित करता है कि भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है। भाजपा नेताओं को हार का डर सता रहा है । जनता इनके खोखले वायदों से ऊब चुकी है। नजूल भूमि के मुद्दे पर दशकों से भाजपा के लोग जनता को धोखा दे रहे हैं, हर चुनाव में जनता से झूठे वायदे करके चुनाव जीतना भाजपा की फितरत है, अब जनता इन्हें करारा सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।

महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा कि जनता भाजपा की रीतियों नीतियों को अच्छी तरह समझ चुकी है, पिछले दस सालों में भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने रूद्रपुर शहर का बेड़ा गर्क करने का काम किया है। इनके पास एक भी बड़ी उपलब्धि नहीं है। चुनाव के समय वायदे तो खूब किये जाते हैं, लेकिन ये वायदे धरातल पर कहीं नजर नहीं आते। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव प्रचार में जुटने का आहवान किया।

मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने कहा कि भाजपा नेताओं की गुण्डागर्दी और असामाजिकता सारी हदें पार कर चुकी है। इन्हें अब सबक सिखाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कि अब भी रूद्रपुर के लोग नहीं जागे तो आने वाले दिनों में जनता को पछताना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का घमण्ड पहले ही सातवे आसमान पर है अब इस बार इनका मेयर बना तो शहर के लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक को जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है, जिसे मेयर प्रत्याशी बनाया गया है उनका फोन तक नहीं उठता। ऐसे लोगों के हाथ में नगर निगम की कमान आयी तो शहर के लोगों को छोटे छोटे काम के लिए भी चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

इस अवसर पर मीना शर्मा, अनिल दीक्षित, योगेश चौहान,सुनील जंडवानी, कृष्ण मण्डल, गोपाल भ्ज्ञसीन, पुष्कर राज जैन, हरीश पनेरू, जफर खान, राणा सुमन, जगदीश कर्मकार, बाबू खा, रामपाल यादव, जहांगीर कुरैशी, सरला ठाकुर, संगीता मण्डल, तारा देवी, मनीषा, मोनिका ढाली, प्रीति साना, ममता शर्मा, अंकिता अधिकारी, रश्मि वर्मा, रंजीता विश्वकर्मा, कनिका मण्डल, रानी मण्डल, सुमेर सिंह प्रजापति, दीपक कुमार, सुनील आर्य, विपिन आर्य, सुनीता आर्य, हरपाल सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद थे।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

भाजपा मेयर प्रत्याशी श्री विकास शर्मा ने घर घर जाकर प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क अभियान शुरु किया

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्त उत्तराखंड के ध्येय में गति पकड़ती एसएसपी मणिकांत मिश्रा की पुलिस  उधम सिंह नगर पुलिस जैसी सक्रियता के चलते साकार हो सकता है मिशन नशा मुक्ति उत्तराखंड का संकल्प