साइबर ठगों ने नैनी पेपर्स लिमिटेड को लाखो रुपये की चपत लगाई

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

साइबर ठगों ने नैनी पेपर्स लिमिटेड को लाखो रुपये की चपत लगाई

काशीपुर। साइबर ठगों ने नैनी पेपर्स लिमिटेड को 4.81 लाख रुपये की चपत लगा दी। कंपनी प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कंपनी के सेक्रेटरी विवेक सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी कंपनी कागज उत्पादन के लिए विभिन्न विक्रेताओं से उपभोग्य वस्तुएं खरीदती है और भुगतान एनईएफटी/आरटीजीएस से करती है। 27 नवंबर 2024 को उन्हें विक्रेता मेसर्स जेके प्लाई फाइबर्स के नाम से एक ई-मेल प्राप्त हुआ। इसमें बैंक खाता बदलने का अनुरोध किया गया था और एक चेक की प्रति भी भेजी गई थी। मेल हैक होने की जानकारी उस समय नहीं हो सकी। इस आधार पर 5 दिसंबर 2024 को कंपनी ने राजस्थान स्थित बड़ौदा, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के खाते में 4.81 लाख रुपये आरटीजीएस से ट्रांसफर कर दिए। बाद में कंपनी को पता चला कि यह रकम साइबर ठग के खाते में चली गई है। जांच में सामने आया कि धनराशि तुरंत अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी गई और कुछ हिस्सा नकद भी निकाल लिया गया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

More From Author

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में विज्ञान संगोष्ठी हुई आयोजित

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का साइबर अपराधियों पर बड़ा प्रहार – 18 लाख की साइबर धोखाधड़ी का पर्दाफाश, 02 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार ।