रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर
दिनाँक 14 नवंबर 2024 को होली चाइल्ड स्कूल में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
विद्यालय के छात्र प्रतिनिधियों, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य (एडमिन), उप-प्रधानाचार्य (अकाॅदमिक) व शिक्षक वर्ग के द्वारा पं॰ जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सरस्वती वन्दना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों को आश्चर्यचकित कर दिया। शिक्षकों द्वारा संगीत और लय का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण ‘‘म्यजिकल मेलोडी‘‘, लघु नाटिका, कविता गायन, सामहिक नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति इत्यादि विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम उत्साहपूर्वक बच्चों के मनोरंजन हेतु प्रस्तुत किए। बच्चों ने बडे़ उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का आनन्द लिया व सराहना की।
अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के मस्तिष्क के पोषण में शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बाल दिवस के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को अपने जुनून और सपनों को साकार करने के लिए कर्मठता एवं परिश्रम का संदेश देते हुए कहा कि ‘‘परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और मेहनत का कोई शार्टकट नहीं होता।
संस्था के संरक्षक श्री योगराज बत्रा, चेयरमैन श्री रोहिताश बत्रा, वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा, एम॰डी॰ श्रीमति पूजा बत्रा, श्री विनय बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दूबे, उप-प्रधानाचार्य (एडमिन) श्री प्रदीप कुमार जोशी एवं उप-प्रधानाचार्य (अकादमिक) श्रीमति मंजू अधिकारी एवं समस्त शिक्षकों ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं।