CBSE कक्षा 12वी के परिणाम आने पर रुद्रपुर की हरमन कौर ने 99.6 प्रतिशत अंको के साथ उत्तराखंड में शीर्ष स्थान हासिल कर रुद्रपुर का नाम पूरे उत्तराखंड में रोशन किया

Spread the love

RAJEEV GOUR RUDRAPUR CBSE कक्षा 12वी के परिणाम आने पर रुद्रपुर की हरमन कौर ने 99.6 प्रतिशत अंको के साथ उत्तराखंड में शीर्ष स्थान हासिल कर रुद्रपुर का नाम पूरे उत्तराखंड में रोशन किया। जिसपर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने उनके आवास जाकर शाल ओढ़ाकर व गणेश जी की प्रतिमा देखकर फूल मालाओं से सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं दी। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा हरमन कोर ने शीर्ष स्थान हासिल कर रुद्रपुर सहित पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित करता है। पूर्व विधायक ठुकराल ने हरमन कौर के आवास पर मुलाकात के दौरान हरमन से वार्ता की ओर उनके द्वारा भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की इच्छा जहीर करने पर उनको उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी । उत्तराखंड की टॉपर हरमन ने भी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की इच्छा जहीर की निश्चित ही हरमन अपनी कार्यकुशलता ओर मेहनत के बल पर भविष्य में जिस भी क्षेत्र में जाएगी सफलता प्राप्त करेगी। पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा हमारे रुद्रपुर क्षेत्र में अनेको होनहार बच्चे वर्तमान में जो भिन्न भिन्न क्षेत्रो में अपने कार्यकौशल के दम पर रुद्रपुर के नाम पूरे भारत मे रोशन कर रहे हैं। ठुकराल ने पुनः हरमन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे,सतपाल सिंह , बलवंत सिंह बब्बर,दर्शन कौर ,सुरेंद्र कौर सरनजीत कौर ,विनीता पांडेय,सतविन्दर बब्बर( सन्नी),राजेश ग्रोवर,राजेन्द्र चुघ,वसीम,राजेश आनंद, राजेश ग्रोवर , बंटी कोली,विशाल मेहरा आदि लोग उपस्थित थे

More From Author

ट्रांजिट कैम्प पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता चोरी हुए समान के साथ दो लोग किए गिरफ्तार एसएसपी ने किया खुलासा 

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नगर निगम परिसर एवं धोबीघाट स्थित शहीद स्मारक पर मेयर रामपाल सिंह ने नग रिगम अधिकारियों ,कर्मचारियों और पार्षदों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सेना के शौर्य और बलिदान को याद किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *