Breking news – एसएसपी ने किया दो दर्जन दारोगाओ को इधर से उधर,पढ़िए पूरी खबर 

Spread the love

Breking news – एसएसपी ने किया दो दर्जन दारोगाओ को इधर से उधर,पढ़िए पूरी खबर

 

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने जिले के 22 दरोगाओं को इंधर से उधर कर दिया है। जिन दरोगाओं के स्थानान्तरण किए गए हैं उनमें सतीश

शर्मा थानाध्यक्ष बेतालघाट से एफएफयू हल्द्वानी, मनोज सिंह नयाल प्रभारी चौकी गर्जिया से थानाध्यक्ष बेतालघाट, वीरेंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी कोटाबाग से प्रभारी चौकी बेलपडाव, संजय बृजलाल प्रभारी चौकी बेलपडाव से प्रभारी चौकी गर्जिया, फिरोज आलम प्रभारी चौकी खताडी रामनगर से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम, दीपक कुमार बिष्ट थाना लालकुआं से चौकी बेलपडाव, विजय कुमार चौकी बेलपड़ाव से प्रभारी चौकी कोटाबाग, प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ, मुनव्वर हुसैन फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू से प्रभारी चौकी राजपुरा, भोपाल रामपौरी प्रभारी चौकी लामाचौड़ से प्रभारी चौकी मालधनचौड़, महेंद्र राज सिंह थाना भीमताल से प्रभारी चौकी लामाचौड़, संजीत कुमार राठौर साइबर सेल हल्द्वानी/ थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी टीपी नगर, मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर से थाना भीमताल, जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी हल्दुचौडसे प्रभारी चौकी मंडी, विजय पाल सिंह प्रभारी चौकी मंडी से प्रभारी चौकी हीरानगर, कृपाल सिंह थाना रामनगर से प्रभारी चौकी हल्दूचौड, हरीश पुरी फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू से प्रभारी चौकी सलडी भीमताल, राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी चौकी सलडी भीमताल से फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू, त्रिभुवन सिंह चौकी छोई रामनगर से थाना लाल कुआं, नरेंद्र कुमार थाना रामनगर से चौकी छोई रामनगर, धाम सिंह पांगती सम्बद्ध थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी मंगोली, पंकज जोशी पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा भेजा गया है।

More From Author

Breking -डीआईजी निलेश भरणे का रुद्रपुर एसएसपी ऑफिस में लगा दरबार, पीड़ितों पर हुए अपराध की समीक्षा कर हुई तुरंत कार्यवाही पढ़िए पूरी ख़बर

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने सांसद अजय भट्ट के जन्मदिन के मौके पर की चादरपोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *