श्री बालाजी जी धाम में रक्तदान शिविर आयोजित 51 लोगों ने किया रक्तदान

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

श्री बालाजी जी धाम में रक्तदान शिविर आयोजित
51 लोगों ने किया रक्तदान

कल होगा दरबार व भंडारे का आमयोजन
रुद्रपुर। शहर के भगवान में स्थिति श्री बालाजी धाम की स्थापना दिवस पर चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में बालाजी भक्तों ने रक्तदान किया।
श्री बालाजी भक्त भारत भूषण चुघ ने बताया कि भगवान में श्री बालाजी धाम की नींव आज से पाज वर्ष पहले रखी गई,जिसकी स्थापना दिवस पर हर वर्ष कार्यक्रम किया जाता है।इस वर्ष कल निशान यात्रा निकाली गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में बालाजी के भक्त शामिल हुए थे,आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 51 लोगों द्वारा रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है, उन्होंने सभी से रक्तदान करने का आह्वान किया। श्री चुघ ने कहा शुक्रवार को आंतिम दिन बाला जी का दरबार के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्री चुघ ने बताया कि श्री बालाजी जी धाम अस्थाई का केंद्र बन चुका है,बड़ी संख्या में दूर दूर से लोग यह पहुंचकर श्री बालाजी जी धाम में अपना मत्था टेककर, बाबाजी का आर्शीवाद लेते हैं,उनकी मनोकामना पूरी होती है। उन्होंने बताया कि बाला जी धाम की तरफ से अनेक धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम भी किए जाते हैं।
इस दौरान सुरेन्द्र कुमार,कैलाश राजपूत, प्रवीन सूरी,पवन जिंदल,रवि बटला, हर्षित ग्रोवर, उत्कर्ष पंत, मुकेश घई,हर्ष जिंदल, संचित चालवा,मोहित राजपूत,एसपीएस नेगी समेत तमाम बालाजी भक्त मौजूद थे।

More From Author

प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों से करेंगे संवाद

विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुऐ भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण व सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल तक सीसी मार्ग,नाली निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति अभियान की हुई सराहना, ली गई सामूहिक शपथ

भगवान बिरसा मुंडा के आदर्श हमें एक भारत श्रेष्ठ भारत की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं- सीएम योगी