नेस्ले कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से जाफरपुर स्थित राजकीय विद्यालय में बनाये गये शौचालय का भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने विधिवत लोकार्पण किया।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

नेस्ले कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से जाफरपुर स्थित राजकीय विद्यालय में बनाये गये शौचालय का भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने विधिवत लोकार्पण किया।

इस अवसर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया।

रुद्रपुर।बता दें नेस्ले कंपनी द्वारा समय समय पर सीएसआई फंड से सामाजिक कार्य कराये जाते हैं इसी के तहत कंपनी की ओर से जाफरपुर स्थित राजकीय विद्यालय में हाईटैक शौचालय का निर्माण कराया गया है। जिसका शुभारम्भ गुरूवार को भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने नेस्ले इंडिया के विशाल गर्ग, निपुण काल़ा, सुरेन्द्र बत्रा, भाजपा मण्डल महामंत्राी आयुष चिलाना, छत्रेश वर्मा आदि के साथ संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस ससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा प्रदेश मंत्री सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि सीएसआर फंड के अंतर्गत नेस्ले कंपनी ने विद्यालय को शौचालय का तोहफा देकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अन्य प्रतिष्ठानों को भी नेस्ले इंडिया के सामाजिक कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि धामी सरकार प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए तत्परता से काम कर रही है। उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का सपना तभी साकार होगा जब सभी अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा जिस तरह से नेस्ले इंडिया सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभा रही है ऐसे ही सभी सक्षम लोगों को आगे आना होगा तभी हम उत्तराखण्ड को एक समृद्ध और खुशहाल प्रदेश बनाने में कामयाब होंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममता कला, शिक्षिका मीनाक्षी सिंह, कल्पना गोस्वामी,लिपिक छत्रेश, अध्यक्ष सुभाष बत्रा, उपाध्यक्ष रूपेश अरोरा, प्रबंध्क सुरेन्द्र बत्रा, कोषाध्यक्ष प्रीतम आहूजा, आयुष चिलाा आदि भी मौजूद थे।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

तराई के संस्थापक पंडित राम सुमेर शुक्ल की 109वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कोतवाली सितारगंज का किया औचक निरीक्षण अभिलेखों और रिकॉर्डों को अपडेट रखने हेतु किया निर्देशित।