बड़ी खबर : रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप से लापता दो भाईयो की मिली लाश, हल्द्वानी देने गए थे एग्जाम पढ़िये पूरी ख़बर

Spread the love

राजीव गौड़ रुद्रपुर। बीते दिनों पेपर देने गए दो भाई लापता हो गए थे। जिनकी लाश आज नैनीताल के गेठिया क्षेत्र से मिली है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक खाई में गिरे हुए थे, जहां स्थानीय लोगों ने लाश को देखा और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस व स्थानीय लोगों ने शव को बरामद किया।

बता दें दोनों युवकों की हल्द्वानी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, जिसपर रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी नैनीताल एसएसपी से मिलकर दोनों युवकों को सकुशल बरामद करने की मांग की थी। बता दें मृतक दोनों सगे भाई हैं और रविवार को रुद्रपुर से हल्द्वानी पेपर देने आए थे। जहां 5 दिन से वह लापता थे।

राजा कालोनी ट्रांजिट कैम्प निवासी रामलखन पुत्र उन्नति देव प्रसाद का रविवार को हल्द्वानी के खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कालेज में फार्मेसी की परीक्षा देने आये थे रामलखन के साथ उसका भाई राजकुमार राठौर भी था। दोनों घर से बाइक पर गये थे। परीक्षा केन्द्र पहुंचने के बाद दोनों ने घर पर सकुशल पहुंचने की सूचना भी दी थी लेकिन इसके बाद दोनों घर नहीं पहुंचे। जिसके बाद परिजनों ने हल्द्वानी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस और परिजन पिछले 5 दिनों से उनकी तलाश में जुटे हुए थे, जहां आज उनका शव बरामद हुआ है। घटनास्थल पर बाइक भी बरामद हुई है, नैनीताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

उत्तराखंड में बारिश के सिलसिले में आई तेजी चार जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी

बैंकाक (थाईलैण्ड) में सुरूचि सक्सेना को मिला यह आवार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *