एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशानुसार अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशानुसार अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी

वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 06 वारंटी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा  के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वान्छित, पुरस्कार घोषित अपराधियो, NBW / कुर्की वारण्ट की तामिल हेतु सघन अभियान चलाये जाने के क्रम मे आज  माननीय न्यायालय से जारी निम्न वारण्टियो को गिरफ्तार किया गया है। जिनको मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार वारंटियों के नाम पता

1- सतपाल सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी पहसैनी प्राथमिक विद्यालय के पास थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर सम्बन्धित धारा 60(1)EX ACT

2- प्रदीप विश्वास पुत्र रिवरोद विश्वास निवासी वार्ड नं0 4 बंगाली कालोनी थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर सम्बन्धित धारा 138 NI एक्ट

3- मुख्तयार सिह पुत्र रेशम सिह निवासी इस्लामनगर नानकमतत् जनपद उधमसिंह नगर धारा 138 NI ACT

4- बलदेव सिह पुत्र कमर सिह निवासी गुरूनानक ट्रेडर्स धूमखेड़ा थाना नानकमत्ता जनपद उधमसिंह नगर धारा 138 NI ACT, व फौ0वा0स0 342/2020 धारा 138 NI ACT,

5- राजू पुत्र गुरचरण सिह निवासी सिसईखेडा थाना नानकमत्ता संबंधित केस नं0- 801/2022 धारा 60(1) EX ACT

6- गुरदेव सिह पुत्र करम सिह निवासी कल्याणपुर संबंधित केस नं02019/24 धारा 11/2 बाल विवाह मे गिरफ्तार किया गया।

More From Author

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ग्राम बागवाला तहसील रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में निर्माणाधीन 1872 ई0डब्लू0एस0 आवासों हेतु पंजीकृत लाभार्थियो ंकी ऑनलाइन लाटरी  प्रातः

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

रुद्रपुर डीएम नितिन सिंह भदोरिया ने जिले के विकास प्राधिकरण अधिकारी के साथ की अहम बैठक, अब प्रॉपर्टी लेने और बेचने वालों के लिए है यह खबर.. लिया गया बड़ा निर्णय

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार संपूर्ण जनपद में वृहद स्तर पर चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान