एसएसपी ऊधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा  के निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी। ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा थाना पंतनगर क्षेत्र से ट्रक चोरी की घटना का मात्र 24 घंटे में किया खुलासा आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Reporter Rajiv Kumar

एसएसपी ऊधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा  के निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी।

ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा थाना पंतनगर क्षेत्र से ट्रक चोरी की घटना का मात्र 24 घंटे में किया खुलासा आरोपी गिरफ्तार

बरामद ट्रक की अनुमानित कीमत लगभग 06 लाख है।

दिनांक 25-10-2024 को वादी मुकदमा वादी मुकदमा रविन्द्र पाल पुत्र राधेश्याम निवासी भूतबंगला थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर द्वारा एक प्रार्थना पत्र बाबत अपने वाहन ट्रक 10 टायरा कम्पनी टाटा UK06CB3080 अज्ञात चोर द्वारा दिगविजय कम्पनी के पास सिडकुल औद्दौगिक क्षेत्र पंतगर से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के आधार पर थाना पंतनगर में FIR NO – 163 / 2024 US धारा 303(2) BNS बनाम आज्ञात पंजीकृत किया गया । सिडकुल औद्दौगिक क्षेत्र पंतनगर में घटित चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये, तत्काल अनावरण करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । दिनांक 25-10-2024 को अभियुक्त गोपाल यादव पुत्र नत्थुलाल निवासी ग्राम मिर्जापुर जागिर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली उ0प्र0 उम्र -27 वर्ष के कब्जे से चोरी वाहन UK06CB3080 को भोजीपुरा बरेली उ0प्र से समय 17.10 बजे गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317 (2)BNS की बढोत्तरी की गई ।

गिरफ्तार अभियुक्त
➡️ गोपाल यादव पुत्र नत्थुलाल निवासी ग्राम मिर्जापुर जागिर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली उ0प्र0 उम्र -27 वर्ष ।

बरामदा माल का विवरण
01 ट्रक टाटा 10 टायरा रंग पीला

पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक श्री सुंदरम शर्मा थाना पंतनगर उधम सिंह नगर
उ0नि0 प्रदीप कोहली चौकी प्रभारी सिडकुल थाना पंतनगर
कां0 1145 नितिन कुमार चौकी सिडकुल थाना पंतनगर ।

More From Author

जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में दीपावली त्यौहार के सम्बन्ध में बैठक कर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश सभी नगर निकायों को दिये

एसएसपी ऊधमसिंहनगर   मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख – फायरिंग का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार  पार करने की भूल न करे अपराधी, वर्ना रहे अंजाम के लिए तैयार