Reporter Rajiv Kumar
एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस ने 26 हजार लीटर लहन किया नष्ट।
शराब माफियाओं की आई शामत
एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस ने 26 हजार लीटर लहन किया नष्ट
अवैध कच्ची शराब के ठिकानों की ड्रोन कैमरे की मदद से की जा रही है निगरानी
थाना आईटीआई, कोतवाली खटीमा और कुंडा क्षेत्र में कई अवैध शराब की भट्ठियां तोड़ी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नशे के विरुद्ध और अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी और रोकथाम हेतु संपूर्ण जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली खटीमा पुलिस द्वारा नदी और जंगलों में तलाशी अभियान चलाकर अवैध रुप से लगाई गई कई भट्ठियों को तोड़ा गया और गड्ढों तथा पेड़ों में रखा गया 10 हजार लीटर लहन (कच्ची शराब बनाने का सामान) नष्ट किया तथा थाना आईटीआई पुलिस द्वारा क्षेत्र के जंगलों से ड्रोन की मदद से अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर शराब बनाने की कई भट्ठियां तोड़कर 15 हजार लीटर लहन (कच्ची शराब बनाने का समान) नष्ट किया और कुंडा पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही कर 1 हजार लीटर लहन नष्ट किया ।
ऊधम सिंह नगर पुलिस की नशा / नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।