राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन में नगर निकाय निर्वाचन दृष्टिगत वांछित फरार अभियुक्ततो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा दो फरार अभियुक्तो को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
पुलिस टीम
1.उ0नि0 प्रकाश चन्द्र आर्या
2-अ0उ0न0 रविश राम
3. कानि0881 अनिल भारती
3. कानि 965 अर्जून सिह
गिरफ्तार अभियुक्त
1. विक्की यादव पुत्र राजवीर यादव निवासी वार्ड नं0-4 आजादनगर सरकारी नल वाली गली थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधमसिहनगर ।हाल निवासी फूलसुँगा ज्येष्ठा के आगे थाना ट्राजिट कैम्प जनपद ऊधमसिह नगर मु0FIR.NO-212/24 धारा -191(2)/(3)/115(2)/117(2)/190/109(1) BNS
2- ध्रुव शर्मा उर्फ गुन्नू पुत्र हरीश कुमार शर्मा निवासी रामेश्वर पुर कालोनी आगमन स्कूल के सामने वाली गली लालपुर किच्छा जनपद ऊधमसिह नगर मु0FIR.NO-148/24 धारा -379/411 भा0द0वि0