वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार तथा  पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर,  क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर  के निर्देशन में नगर निकाय निर्वाचन  दृष्टिगत वांछित फरार अभियुक्ततो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा दो फरार अभियुक्तो को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । पुलिस टीम

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार तथा  पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर,  क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर  के निर्देशन में नगर निकाय निर्वाचन  दृष्टिगत वांछित फरार अभियुक्ततो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा दो फरार अभियुक्तो को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
पुलिस टीम
1.उ0नि0 प्रकाश चन्द्र आर्या
2-अ0उ0न0 रविश राम
3. कानि0881 अनिल भारती
3. कानि 965 अर्जून सिह
गिरफ्तार अभियुक्त
1. विक्की यादव पुत्र राजवीर यादव निवासी वार्ड नं0-4 आजादनगर सरकारी नल वाली गली थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधमसिहनगर ।हाल निवासी फूलसुँगा ज्येष्ठा के आगे थाना ट्राजिट कैम्प जनपद ऊधमसिह नगर मु0FIR.NO-212/24 धारा -191(2)/(3)/115(2)/117(2)/190/109(1) BNS
2- ध्रुव शर्मा उर्फ गुन्नू पुत्र हरीश कुमार शर्मा निवासी रामेश्वर पुर कालोनी आगमन स्कूल के सामने वाली गली लालपुर किच्छा जनपद ऊधमसिह नगर मु0FIR.NO-148/24 धारा -379/411 भा0द0वि0

More From Author

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ग्राम बागवाला तहसील रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में निर्माणाधीन 1872 ई0डब्लू0एस0 आवासों हेतु पंजीकृत लाभार्थियो ंकी ऑनलाइन लाटरी  प्रातः

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

सीएम ने बंटी कोली के परिजनों से फोन पर की बात रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय बंटी कोली के परिजनों से वार्ता कर हाल-चाल जाना और स्वर्गीय बंटी कोली को श्रद्धांजलि दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार तथा  पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर,  क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर  के निर्देशन में नगर निकाय निर्वाचन  दृष्टिगत वांछित फरार अभियुक्ततो के विरूद्ध कार्यवाही करते