राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन में नगर निकाय निर्वाचन दृष्टिगत वांछित फरार अभियुक्ततो के विरूद्ध कार्यवाही करते
प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र द्धारा आज चोरी में फरार वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
घटना का विवरण – FIR NO-225/2022 धारा 380/457 भादवि0 दिनांक-16.06.2022 को वादी मुकदमा अनिल जोशी पुत्र स्व0गिरीश चन्द्र जोशी निवासी मैनेजर सिद्धुबार आवास विकास की लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर कि सिद्धुबार में किचन में कुक के काम करने वाले बसन् पाण्डेय निवासी मेलकाण्डे व उसके सहायक मनीष के द्धारा मिलकर चार लाख सत्तरह हजार रूपये कैश काउण्टर का ताला तोड़कर चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया ।जिसमें कार्यवाही करते हुए बसन्त पाण्जेय पुत्र स्व0दयाकृष्ण पाण्डेय निवासी ग्राम मेलकाण्डे लमगड़ा को सिददूबार मे चोरी किये गये पैसो से एक वीवो मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।उपरोक्त मुकदमे में वांछित चल रहे फरार अभियुक्त मनीष उर्फ मनिया पुत्र श्री प्रहलाद मर्तोलिया निवासी बनसेरा भराड़ी थाना कपकोट जिला बागेश्वर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुलिस टीम
1.उ0नि0 प्रकाश चन्द्र आर्या
2. कानि0881 अनिल भारती
3. म0कानि0693 गंगा विष्ट
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मनीष उर्फ मनिया पुत्र श्री प्रहलाद मर्तोलिया निवासी बनसेरा भराड़ी थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र – 24 वर्ष