किच्छा :- केंद्रीय अवस्थापना निधि के 54 करोड़ रुपए की लागत से एनएच 74 से एनएच 87 को जोड़ने वाले किच्छा – नगला मार्ग के चौड़ीकरण का निर्वर्तमान विधायक राजेश शुक्ला ने निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्ता से कोई भी समझौता न करने को निर्देशित किया!
निरीक्षण के दौरान निवर्तमान विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि nh-74 से nh-87 को जोड़ने वाले किच्छा – नगला मार्ग पर ट्रैफिक ज्यादा व चौड़ाई कम होने से आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी, उक्त मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी जिसके बाद उक्त मार्ग के चौड़ीकरण की स्वीकृति मिली! चुनाव से पूर्व उक्त मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य का किच्छा दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिलान्यास किया था! शुक्ला ने बताया कि केंद्रीय अवस्थापना निधि के ₹54 करोड़ की लागत से किच्छा से नगला तक 17 किलोमीटर मार्ग को दोनों तरफ डेढ़ मीटर की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है, मार्ग के चौड़ीकरण होने के बाद से उक्त मार्ग से यात्रा करना शुलभ हो जाएगा तथा यात्रियों को जाम से छुटकारा मिलेगा! दो राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाले इस राजकीय मार्ग का चौड़ीकरण कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल था जिसके लिए वह प्रयासरत रहे व जिसका परिणाम है कि उक्त मार्ग चौड़ीकरण हो रहा है! मौके पर उपस्थित कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता प्रकाश लाल व निर्माण एजेंसी के ठेकेदार को आवश्यक निर्देश देते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि उक्त मार्ग के निर्माण की गुणवत्ता से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता प्रकाश लाल ने निरवर्तमान विधायक राजेश शुक्ला को बताया कि तय समय सीमा के अंदर ही उक्त कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा!