रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर
रूद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर आज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने कार्यकर्ताओं के साथ कुष्ठ आश्रम में पहुंचकर वहां सभी निवासियों को फल एवं मिष्ठान का वितरण किया। श्री चुघ ने सभी का साथ मिलकर मुख्यमंत्री श्री धामी की दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से श्री धामी ने मुख्यमंत्री पद का दायित्व संभाला है राज्य तेजी सेविकास की ओर अग्रसर हो रहा है। श्री धामी ने देवभूमि को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए कई सख्त कदम भी उठाए। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब, असहाय, पिछड़े आदि के लिए कई कल्याण कारी योजनाएं भी प्रारम्भ की। जिसका लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है। इस दौरान राज कोली, रोहित कोली, अजय मौर्य, रवि पुरी, अनिकेत,रोहित ठाकुर,प्रियांशु कोली,दीपक राणा,अमित गौड़ आदि मौजूद थे। आश्रम के निवासियों ने श्री चुघ का आभार व्यक्त किया।