दिनेशपुर। बकसोरा ग्राम प्रधान गगन ने भारी बर्षा के चलते आपने ग्राम सभा के साथ आपने आस पास क्षेत्र का जायजा लिया।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

दिनेशपुर। बकसोरा ग्राम प्रधान गगन ने भारी बर्षा के चलते आपने ग्राम सभा के साथ आपने आस पास क्षेत्र का जायजा लिया। साथ में बंद पड़ी नालियों को भी खोला। और अपने facbook आईडी में एक वीडियो के जाडियो विजयनगर और जगदीशपुर को गेट न बंद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गेट बंद करने से बकसोरा के साथ प्रफूलनगर, लखीपुर, सुंदरपुर क्षेत्र के आसपास के साथ दुर्गापुर, बार्ड न 3, थाने के सामने से काफी दूर क्षेत्र पानी से डूब जाता हैं। उन्होंने सबको सतर्क रहने का अपील किया हैं।

More From Author

दिनेशपुर। बकसोरा ग्राम प्रधान गगन ने भारी बर्षा के चलते आपने ग्राम सभा के साथ आपने आस पास क्षेत्र का जायजा लिया।

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ‘भारत रत्न’ पं. गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती पर आज भाजपा प्रदेश मंत्री श्री विकास शर्मा जी ने दो स्थानों पर कार्यक्रम कर श्रद्धांजलि अर्पित की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *