रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर
सभी मेट्रोपोलिस वासियों, भाइयों को मेरा यानी हितेश लालवानी का नमस्कार।
कल जेसीआई जो की इस वर्ष श्री सुनील कुमार शुक्लाजी की अध्यक्षता में चलाए रहा है के प्लेटफॉर्म से मेडिसिटी अस्पताल में एक रक्तदान शिविर रखा गया था।
मुझे गर्व हो रहा है ये बताते हुए की हमारे द्वारा की गई एक गुजारिश पर मेट्रोपोलिस के कई साथियों ने बड़ चढ़ की इस रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। रक्तदान से महान शायद जीतेजी कोई कार्य नहीं है। मैं इस प्लेटफॉर्म से MRWA से आग्रह करता हूं की इस तरह का कार्य सोसाइटी के स्तर पर भी करना चाहिए।
इसी क्रम में में कुछ लोगों को विशेष धन्यवाद करना चाहता हूं। जिसमे विशेष कर श्री महेंद्र पोपली , श्री जीवन सिंह, श्री रमेश यादव, श्री रवि सिंह, श्री दिलीप सिंह एवं उनके सहयोगी जिन्होंने इस महान कार्य में अपने अथक प्रयासों से कार्यक्रम को सफल बनाया। मैं श्री विक्रांत फुटेला जी का भी दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने निः स्वार्थ भावना से कई रक्तदान करवाए।
दिल से…..सबका एक बार फिर से धन्यवाद