रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर
रूद्रपुर । निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशन में चन्दोला मेडिकल कॉलेज एवं होस्पिटल में जनपद स्तरीय (डीएलएमटी) तथा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों (एलएमटी) का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ।
प्रशिक्षण कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, त्रुटि रहित सम्पन्न कराने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया समयबद्ध प्रक्रिया है जिसमें किसी भी स्तर पर गलती की कोई भी गुंजाइश नहीं है। उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यशाला में सिखाई जा रही सभी बारीकियों को आत्मसात करें तथा किसी भी प्रकार की आशंका हो तो राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों से उसका समाधान अवश्य करायें।
पहले दिन राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों पंकज उपाध्याय, विवेक राय, विवेक प्रकाश, पारितोष वर्मा, गौरव पाण्डे, नरेश दुर्गापाल, जुबक मोहन सक्सेना, सौरभ अस्वाल द्वारा आदर्श आचार संहिता, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति, पैड न्यूज, विज्ञापनों का प्री-सर्टिफिकेशन, नामांकन प्रक्रिया, उम्मीदवारों की पात्रता तथा अपात्रता, जिला मैनेजमेंट प्लान, निर्वाचक नामावली, ईवीएम तथा वीवीपेट के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 19 डीएलएमटी तथा 72 एएलएमटी द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला में उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, अभय प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।