स्वर्गीय वीरेंद्र राय स्मृति द्वितीय मेमोरियल राज्य स्तरीय 9 साइट आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का शुरुआत धूम धाम के साथ किया गया।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

स्वर्गीय वीरेंद्र राय स्मृति द्वितीय मेमोरियल राज्य स्तरीय 9 साइट आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का शुरुआत धूम धाम के साथ किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्यातिथि रुद्रपुर विधायक शिव आरोरा ने किया, विधायक बोले खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड बढ़ रहा है तेज गति से आगे

 

रुद्रपुर । ट्रांजिट फुटबॉल मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी द्वितीय स्वर्गीय वीरेंद्र राय स्मृति मेमोरियल राज्य स्तरीय 9ए साइड आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम तैयारी के बीच कल यानी रविवार को काशीपुर और रामनगर के जबरदस्त रोमांचक मैच के साथ भव्य आगाज हुआ। इस दौरान दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए लोगो को अपना मुरीद बनाया। लेकिन मैच के अंतिम क्षण में काशीपुर ने 4-0 से रामनगर को पराजित करते हुए मैच को अपने नाम किया और टूर्नामेंट के अगले पड़ाव में प्रवेश किया। इस दौरान ढोल नगाड़ो के साथ बड़े ही धूमधाम के बीच मैच के मुख्य अतिथि और विधायक शिव अरोरा का भव्य स्वागत किया गया। वही इस दौरान उन्होंने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद देते हुए बेहतर खेल खेलने का आह्वान किया। कमेटी की ओर से ट्रांजिट कैम्प के फुटबॉल मैदान को मिनी स्टेडियम बनाने के लिए विधायक शिव का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक शिव अरोरा ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। और खेल का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन आने वाले भविष्य और खिलाड़ियों के लिए बेहद जरुरी है। जिससे खिलाड़ी अपने प्रदर्शन बेहतर करता है। उन्होंने कहा कि आज के बढ़ते दौड़ में युवा पीढ़ी को नशे के लत में डालकर कुछ लोग उनका भविष्य खराब करने का काम कर रहे हैं। हमें उन सभी से बचते हुए खेल और शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को बताते हुए भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और उपलब्धियां को भी सभी के सामने रखा।

इस दौरान सुमित राय,भाजपा के मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता,विजय डे,राधेश शर्मा, आदेश भारद्वाज ,बिट्टू चौहान, सोनू वर्मा, रोशन गुप्ता, विजय डे,सुजीत दास, राहुल सरकार, अखिलेश मंडल,अमित,आशीष सरकार,निमाई बोस,धीमान,रोहित अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।

More From Author

श्रीराम कॉलेज काशीपुर में एम0 बी0 ए0 की कक्षाओं का शुभारंभ 

रूद्रपुर । निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशन में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *