पंतनगर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश।

Spread the love

पंतनगर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश।

मोटर साइकिल चोरी में 02 आरोपी गिरफ्तार व 02 नाबालिगों को लिया संरक्षण में।

आरोपियों से चोरी की 10 मोटर साइकिल बरामद।

एसएसपी महोदय द्वारा मोटर साइकिल बरामद करने वाली पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक(नगर), क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर द्वारा थाना स्तर पर शहर क्षेत्र में हो रही मोटरसाईकल चोरी की रोकथाम हेतू टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा चोरी की घटनाओं से सम्बंधित लगभग 150 से अधिक CCTV फुटैज का अवलोकन व संदिग्धो से पुछताछ की गई । उच्चाधिकारीगणों द्वारा दिए गऐ दिशा निर्देशो के पालन में थाना पंतनगर पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । दिनांक 02/09/2023 मुखबिर खास की सूचना पर डैक्कन कम्पनी के पास बिना नम्बर प्लेट की हीरो मोटरसाईकल पर सवार एक व्यक्ति 1. दीपक शर्मा पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी वार्ड न0-7 राजा कोलौनी थाना ट्राजिट कैम्प उधम सिंह नगर उम्र-20 वर्ष को घेराबंदी कर पकड लिया । अभियुक्त दीपक उपरोक्त की निशादेही पर चोरी की 10 मोटरसाईकल बरामद की गई । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने दोस्त 2,अजय सागर पुत्र श्रीपाल सागर निवासी वार्ड न0-8 शिव नगर थाना ट्राजिट कैम्प उधम सिंह नगर उम्र-21 वर्ष व दो नाबालिक दोस्तो के साथ चोरी की घटना को अंजाम देते थे । अभियुक्तगणों को नीम किरोली धर्म कांटा से पूर्व दिशा की और नाले के पास से दिनांक 02/09/2023 समय 19.10 बजे गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. दीपक शर्मा पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी वार्ड न0-7 राजा कोलौनी थाना ट्राजिट कैम्प उधम सिंह नगर उम्र-20 वर्ष
2. अजय सागर पुत्र श्रीपाल सागर निवासी वार्ड न0-8 शिव नगर थाना ट्राजिट कैम्प उधम सिंह नगर उम्र-21 वर्ष

बरामदा माल का विवरण
1. हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेसिस नम्बर-MBLHAW092KHF96768, इंजन नम्बर HA10AGKHFC3707
2. अपाचे रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट का चेसिस नम्बर–MD634BE45J2D61069, इंजन नम्बर-BE4DJ2760801
3. हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट का चेसिस नम्बर MBLHAR081JHH39183,इंजन नम्बर HA10AGJHHC0864
4. हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट का चेसिस नम्बर-MBLHA10CGGHG53623,इंजन नम्बर -HA10ERGHG51108
5. पेशनप्रो रंग-काला बिना नम्बर प्लेट चेसिस नम्बर MBLHA10AWCHH82845,इंजन नम्बर HA10ENCHH31209,
6. टी0वी0एस0 Radeon रंग लाल बिना नम्बर प्लेट चेसिस नम्बर MD625HF15K3F26100, इंजन नम्बर- KF1PK1402923,
7. हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेसिस नम्बर MBLHAW11NHB01732,इंजन नम्बरHA11EBNHB47816,
8. हीरो होण्डा Achiever रंग स्लेटी रजि नं0- UA04C8074 चेसिस नम्बर 06ABBC00375 इंजन नम्बर-06ABAM02832,
9. हीरो होण्डा हंक रंग लाल रजि नं0-HR51AA1497 चेसिस नम्बर MBLKC13EA7GJ00022 इंजन नम्बर KC13EA7GJ00045,
10. स्पलेण्डर प्रो0 रंग सफेद बिना नम्बर चेसिस नम्बर MBLHA10ADBHD00339 इंजन नम्बर-HA10EHBD00316

More From Author

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ग्राम बागवाला तहसील रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में निर्माणाधीन 1872 ई0डब्लू0एस0 आवासों हेतु पंजीकृत लाभार्थियो ंकी ऑनलाइन लाटरी  प्रातः

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

गरुड़ (बागेश्वर) के कत्यूर घाटी में स्थित श्री बैजनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ बाबा बैजनाथ महादेव की पूजा-अर्चना की।

बाजपुर में भूमि बन धन विकास केंद्र तहत मसाला प्रसंस्करण इकाई व मधुवन कलस्टर के कार्ययाल का उद्घाटन करते ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *