बड़ी खबर : उत्तराखंड के इन स्थानों पर पड़े CBI (सेंट्रल ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन) के छापे मचा हड़कंप 

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में सीबीआई ने ईपीएफओ दफ्तर में गड़बड़ी की शिकायत पर हल्द्वानी और देहरादून कार्यालय में छापेमारी की है। सीबीआई की टीम दोनों दफ्तरों में दस्तावेजों की जांच कर रही है। सीबीआई की टीम पहुंचने से विभाग में हड़कंप मचा है।

 

सूत्रों का कहना है कि ईपीएफओ देहरादून और हल्द्वानी को लेकर लगातार गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। इस पर आज सीबीआई देहरादून ने 10 सदस्यीय दो टीम बनाकर देहरादून जीएमएस रोड और हल्द्वानी स्थित दफ्तर में छापेमारी को भेजी। आज दोनों टीमें दफ्तर खुलते ही अंदर छापेमारी में जुट गई। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में आज सीबीआई की टीम ने कर्मचारी भविष्य निधि के ऑफिस में पहुंच कर 2021-22 वित्तीय वर्ष के अभिलेखों का सर्वेक्षण किया।

टीम के पहुंचने के बाद से कर्मचारियों में खलबली मच गई। कर्मचारी सारी रिपोर्ट सीबीआई की टीम को उपलब्ध करा रहे है। दोनों दफ्तर में टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिसकी फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद ही मामले में अगली कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

More From Author

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त रुख  करीब ₹8 लाख की अफीम के साथ शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार थाना गदरपुर पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता

रुद्रपुर। छठ महापर्व के पावन अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने नगर के विभिन्न छठ पूजा स्थलों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं के साथ सूर्य उपासना और पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्रद्धालुओं से भेंट कर मातृशक्ति से आशीर्वाद लिया

जानिए क्यों कहा पूर्व विधायक ठुकराल ने ऐसा,हे प्रभु रहम करिए!  

पढ़िए…जनपद पुलिस को मिली सफलता ,58 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार जानिए कहा सप्लाई करते थे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *