मनोज राय बने दुर्गा पूजा उत्सव कमेटी के अध्यक्ष दिनेशपुर

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

मनोज राय बने दुर्गा पूजा उत्सव कमेटी के अध्यक्ष
दिनेशपुर । 20 अक्टूबर से होने वाली दुर्गा पूजा महोत्सव कमेटी के लिए कार्यकारिणी का चयन किया गया । जिसमें समाज सेवी एवम शिक्षक मनोज राय को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी ।
बताते चलें बंगाली बाहुल्य क्षेत्र दिनेशपुर में शारदीय नवरात्र पर भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष होने वाली दुर्गा पूजा उत्सव कमेटी के गठन हेतु वरिष्ठ संरक्षक रोहिताश्व मल्लिक की अध्यक्षता में दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन हुआ । जिसमें क्षेत्र भर के तमाम लोग उपस्थित रहे । पिछले वर्ष पूजा कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय सरकार ने आय व्यय का ब्यौरा देकर कार्यकारिणी को भंग किया । जिसके बाद नई कमेटी में अध्यक्ष पद के लिए आधा दर्जन लोगों ने दावेदारी की । गहन मंथन के बाद मनोज राय को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई । इस मौके पर चंद्रकांत मंडल , नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार , पूर्व विधायक प्रेमानन्द महाजन , हिमांशु सरकार , अनादि मंडल , सरोज मंडल , काजल राय , ममता हालदार , विजय मंडल , विकास राय, दीपक मक्कड़, डॉ कुलवंत सिंह, भोला शर्मा , रमेश अग्रवाल , सुभाष सरकार, दीपंकर राय, रोहित मंडल, सुभाष सरकार, सुब्रतो गोस्वामी, सुधीर राय, प्रोजीत मंडल, सत्यजीत विश्वास, सुशीला मिस्त्री, हीरा जंगपांगी, सत्यप्रकाश सिंह, मंयक अग्रवाल आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन रवि सरकार ने किया हैं।

More From Author

दिल्ली में केंद्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट कर किच्छा स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 100 फीट ऊंची प्रतिमा एवं स्मृति पार्क के निर्माण हेतु केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के विद्यार्थी दिल्ली के न्यायालयों में विधि व्यवसायिक प्रशिक्षण में कर रहे हैं प्रतिभाग

थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस ने दो महिला स्मैक तस्करो को 44.76 ग्राम स्मैक व स्मैक को बेचकर प्राप्त 83,600 रुपए के साथ किया गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *