Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस ने दो महिला स्मैक तस्करो को 44.76 ग्राम स्मैक व स्मैक को बेचकर प्राप्त 83,600 रुपए के साथ किया गिरफ्तार।

नशा मुक्त हो उत्तराखंड माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के संकल्प के क्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत आदेशों के अनुपालन में,जनपद उधम सिंह नगर में ड्रग्स की बिक्री पर अंकुश लगाने व उसकी रोकथाम हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह महोदय द्वारा चलाए गए अभियान के निर्देशों क्रम में, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद ऊधम सिह नगर

रुद्रपुर उधम सिंह नगर श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर महोदया के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व मे दिनांक 21.08.23 को आजादनगर से अभियुक्ता गण मीना पत्नी बाबू राम उम्र 40 वर्ष निवासी-आजादनगर थाना ट्रांजिट कैंप मूल निवासी कुंवरपुर, थाना शेरगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश 2. सपना पत्नी अरविन्द निवासी-आजादनगर थाना ट्रांजिट कैंप मूल निवासी मबई , थाना शेरगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेशउम्र 20 वर्ष के कब्जे से अलग- अलग क्रमशः 19.61 ग्राम स्मैक , 25.15 ग्राम स्मैक कुल 44.76 ग्राम स्मैक व स्मैक से बेचकर प्राप्त धनराशि क्रमशः 32600 रुपये , 51000 रुपये कुल 83600 रुपये के बरामद /गिरफ्तार कर थाना ट्राजिट कैम्प मे मु0 FIR N0 – 246/2023 U/S 08/21 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्ता गण को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।
अभियुक्ता बार बरामदगी माल
1.मीना पत्नी बाबू राम उम्र 40 वर्ष निवासी-आजादनगर थाना ट्रांजिट कैंप मूल निवासी कुंवरपुर, थाना शेरगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश से 19.61 ग्राम स्मैक व स्मैक से बेचकर प्राप्त धनराशि 32600/- रुपये
2.सपना पत्नी अरविन्द निवासी-आजादनगर थाना ट्रांजिट कैंप मूल निवासी मबई , थाना शेरगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष से 25.15 ग्राम स्मैक व स्मैक से बेचकर प्राप्त धनराशि 51000/- रुपये
कैम्प

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.