सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के विद्यार्थी दिल्ली के न्यायालयों में विधि व्यवसायिक प्रशिक्षण में कर रहे हैं प्रतिभाग

Spread the love

सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के विद्यार्थी दिल्ली के न्यायालयों में विधि व्यवसायिक प्रशिक्षण में कर रहे हैं प्रतिभाग

बाजपुर और रामनगर न्यायालय में पदाधिकारियों से सीखी व्यवसायिक प्रशिक्षण की बारीकि

काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के एलएलबी षष्ठम और बीबीए एलएलबी दसवें सेमेस्टर के छात्रों का 10 दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। प्राचार्य डॉक्टर आर. एन. सिंह ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर आशुतोष कुमार और आर. डी. शर्मा के नेतृत्व में विधि के छात्रों का व्यवसायिक प्रशिक्षण बाजपुर सिविल न्यायालय और रामनगर सिविल न्यायालय में प्रारंभ हो गया है, जबकि आकाश टंडन के नेतृत्व में दिल्ली के भिन्न भिन्न न्यायलयों में प्रशिक्षु छात्र इंटर्नशिप कर रहे हैं। बाजपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा जी और सचिव श्री नीरज जौहरी जी ने प्रशिक्षु छात्रों को विधिक व्यवसाय प्रशिक्षण के महत्व और विधिक व्यवसाय की बारीकियों को बताया। रामनगर बार एसोसिएशन के निर्वाचन अधिकारी श्री जगदीश माशिवाल जी ने प्रशिक्षु छात्रों को विधिक व्यवसाय प्रशिक्षण के महत्व और विधिक व्यवसाय की बारीकियों को बताया।
प्राचार्य डॉक्टर आर. एन.सिंह ने यह भी बताया कि सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज विधि के छात्रों का प्रत्येक वर्ष इंटर्नशिप कराता है जिससे कि छात्रों को विधिक व्यवसाय का ज्ञान हो। यह संस्था छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर अग्रसर है। वर्तमान समय में कॉलेज में बीबीए एलएलबी और एलएलबी में नामांकन भी हो रहा है।

More From Author

आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो में शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही जारी 01अदद तमंचा 315 बोर के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित।

मनोज राय बने दुर्गा पूजा उत्सव कमेटी के अध्यक्ष दिनेशपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *