Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित।

रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। एमेच्योर कराटे-डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की और से रविवार को श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला रूद्रपुर में भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमेच्योर कराटे-डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शंकर सिंह बसेरा, महासचिव सिहान किशोर सिंह, चेतन धीर, शेखर सक्सेना, अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी शरद जोशी द्वारा सयुक्त रूप से सभी कराटे खिलाडियों का माल्यार्पण कर, मिठाई खिलाकर, बुके, प्रशस्ति पत्र देकर एवं पदक पहनाकर गर्मजोशी के साथ सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष शंकर सिंह बसेरा ने अपने विचार रखते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। और कहा कि सम्मान से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन होता है। साथ ही अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है। इसलिए इस तरह के सम्मान समारोह के आयोजन होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सम्मान मिलने के बाद सफलता का सफर समाप्त नहीं होना चाहिए। बल्कि दोगुना उत्साह से आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो खिलाडी असफल होते हैं उन्हें भी मायूस होने की आवश्यकता नहीं है। लगातार प्रयास से सफलता की ओर अग्रसर हुआ जा सकता है। विशिष्ठ अतिथि शेखर सक्सेना ने कहा कि यदि खिलाड़ियों को मंच दिया जाए तो उनकी प्रतिभा को सामने लाया जा सकता है। जैसा उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने पदक अर्जित का अपने हुनर का परिचय दिया है, जोकि बधाई के पात्र है।

महासचिव सिहान किशोर सिंह ने बताया कि दिनांक 11 से 12 अगस्त 2023 तक एनकेएफआई नेशनल कराटे फैडरेशन के तत्वावधान एवं तेलांगना एमेक्योर स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के सौजन्य से कोटला विजय भास्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम यूसुफगुडा, हैदराबाद में आयोजित हुई एनकेएफआई चतुर्थ राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य के कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए पांच स्वर्ण पदक, चार रजत पदक, सात कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।

कार्यक्रम आयोजक सचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में कुमिते इवेंट में लवली विश्वकर्मा, वंश बिष्ट ने स्वर्ण पदक, सारा जीना, अंशिका शर्मा, वंश थापा, गुलशन कुमार ने रजत पदक, क्षितिज सिंह, सृष्टि वशिष्ठ, रूनू शर्मा, साक्षी पंत ने कांस्य पदक जीते। काता इवेंट में सृष्टि वशिष्ठ, लवली विश्वकर्मा, क्षितिज सिंह ने स्वर्ण पदक, अंशिका शर्मा, सोनम कोली, वंश थापा ने कांस्य पदक जीते। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड राज्य की ओर से रूनू शर्मा द्वारा कुमिते जज बी की परिक्षा उत्तीर्ण करने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ऋषि मार्शल आर्ट अकैडमी रुद्रपुर के खिलाड़ियों द्वारा काता एवं डुओ शो डेमोंसट्रेशन दिखाया गया जिसे देखकर कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोग हैरान रह गए। व दांतों तले उंगली दबाने लगे।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर सह खेल निदेशक सुरेश चंद्र पांडेय, डीएसओ गिरीश कुमार, अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी शरद जोशी, गोविंद परिहार, पूर्व प्राचार्य डी.डी जोशी, विजय गिरधर, राजेश कुमार, चेतन धीर, नीतीश कुमार, सतनाम चावला, ए.जे. बटसर, श्रीमती साधना बटसर, रघु रावत, सेंसेई जॉनी हिराम, सेंसई शोभा तिग्गा, अमन सिंह, हिमा भट्ट, कंचन बसेरा, अजय शर्मा, शालिनी शर्मा, हिमालय सिंह बिष्ट, जगविंदर सिंह, अपूर्व सिंह, राजीव राणा, सुखदेव सिंह, वसीम खान, गंगा मेहरा, कमल सिंह, जय प्रकाश, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र कुमार, आकृति कौर, बलविंदर सिंह, प्रिया विश्वास, हैप्पी सिंह, मनीष अरोरा, सूर्य प्रकाश जलाल सहित अनेकों अभिभावक मौजूद रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.