लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा वाटर कूलर केवीआर हॉस्पिटल को समर्पित किया गया
काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा आज एक वाटर कूलर मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल को समर्पित किया गया।। क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष ला. अनुराग सोलंकी एवं सचिव ला. गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि इस वाटर कूलर में पानी की करीब डेढ़ सौ ठंडी बोतल हमेशा उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा ये आरओ कनेक्टेड भी रहेगा। उन्होंने बताया कि इससे हॉस्पिटल में उपचाराधीन रोगियों के तीमारदारों को खासा लाभ होगा। लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के इस पुनीत कदम की क्षेत्रभर में भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। ज्ञातव्य है कि लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर समाजसेवा का पर्याय माना जाता है। रक्तदान शिविर के साथ ही निर्धन व असहाय व्यक्तियों की सेवार्थ क्लब द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर सामाजिक कार्यक्रमों के साथ ही राष्ट्र सेवा के कार्यक्रमों में भी बढ़चढ़कर सहभागिता निभाने में अग्रणी पायदान पर रहता है। वाटर कूलर समर्पित करने के पुनीत अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली, हॉस्पिटल के डायरेक्टर विजय सोलंकी, डॉ. केके अग्रवाल, डॉ. आरके सर्राफ, लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर की टीम से अभिषेक गोयल, संदीप सहगल, सूर्य प्रताप सिंह, मनोज अग्रवाल, सरित चतुर्वेदी, अमित गर्ग, मोहित अग्रवाल, अनुराग सोलंकी, गौतम मेहरोत्रा, नीरज अग्रवाल, अपूर्व मेहरोत्रा, हिमांशु गर्ग, संजय अग्रवाल, मुनेश बिंदल, विवेक पैगिया, डॉ. मयंक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।