स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज ने सेफ्टी राइट का आयोजन किया

Spread the love

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज ने सेफ्टी राइट का आयोजन किया

काशीपुर। रामनगर रोड स्थित मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए स्वतंत्रता दिवस रोड सेफ्टी राइड का आयोजन किया। फर्म की पार्टनर श्रीमती बीना मेहरोत्रा ने इसका शुभारम्भ किया। यह पहल काशीपुर शहर के बाइक प्रेमियों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाने और उन्हें सुरक्षित बाइकिंग की महत्वपूर्ण बातें सिखाने के उद्देश्य से की गई। मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज के पार्टनर अर्पित मेहरोत्रा ने उम्मीद जताई कि यह कदम स्थानीय समुदाय में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा और सुरक्षित बाइकिंग के महत्व को सामाजिक स्तर पर प्रमोट करेगा। इस आयोजन में सीपीयू उपनिरीक्षक एवं समस्त सीपीयू स्टाफ तथा ट्रैफिक पुलिस उपनिरीक्षक जसवंत सिंह एवं समस्त स्टाफ, हीरो शोरूम समस्त स्टाफ एवं स्थानीय बाइक प्रेमियों ने भाग लिया और एकजुट होकर सड़क सुरक्षा के महत्व को साझा किया। राइड के दौरान सड़कों पर सुरक्षित बाइकिंग के नियमों के पालन को लेकर आम जनमानस में गहरा संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

More From Author

आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो में शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही जारी 01अदद तमंचा 315 बोर के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

काशीपुर में चोको बाउंस चॉकलेट के स्वाद ने धूम मचाई

15 अगस्त गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में हेल्प 2 अदर सोसाइटी एवं गुरुनानक चेरिटेबल सोसाइटी द्वारा मेट्रो सिटी मॉल रुद्रपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आप सब के सहयोग से 232 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *