बगवाड़ा निवासी एक युवक चार दिन से लापता
किसी को दिखे तो 7017589313 में कॉल करे
रुद्रपुर बगवाड़ा के सनसिटी कॉलोनी का रहने वाला युवक राजदीप सिंह 27 जुलाई से लापता है परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन युवक राजदीप का पता नही चला है चार दिन से राजदीप के घर वापस न आने से परिजन काफी परेशान है परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है
परिजनों के अनुसार राजदीप सिंह 27 जुलाई दोपहर 11 बजे से लापता है उनका कहना है की राजदीप नीले रंग की शर्ट और लाल रंग का निकर पहने हुआ है और थोड़ा लंगड़ा कर चलता है परिजनों ने मोबाइल नंबर 7017589313 नंबर भी जारी किया है यदि किसी को राजदीप दिखाई देता है तो मोबाइल नंबर पर सूचना दे सकता है