काशीपुर में जलभराव के दृष्टिगत मौका मुआयना करने पहुंची मेयर उषा चौधरी

रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर

काशीपुर में जलभराव के दृष्टिगत मौका मुआयना करने पहुंची मेयर उषा चौधरी

काशीपुर। कुंडेश्वरी की पर्वतकुंज कालोनी में जलभराव होने से आक्रोशित महिलाओं द्वारा प्रदर्शन करने की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह व तहसीलदार यूसुफ अली ने कॉलोनी का निरीक्षण किया। कुंडेश्वरी की कॉलोनियों के पानी की निकासी के लिए बनाए गए 10 फीट चौड़े नाले पर अतिक्रमण होना पाया गया। यह नाला शिवालिक कॉलोनी से शुरू होकर जैतपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप की ओर जाता है। कुछ लोगों ने नाले पर अवैध कब्जा कर लिया है तो कुछ ने वहां अपने लैट्रीन-बाथरूम तक बना लिए हैं। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप ने लेखपाल दौलत सिंह से नक्शा मगांकर नाले की नापजोख चेक की। मौके पर नाले की चौड़ाई 4 से 5 फीट तक पाई गई। यह नाला जगह-जगह अवरुद्ध होने से पानी कॉलोनी के घरों में घुस गया। एसडीएम ने तहसीलदार यूसुफ अली को अतिक्रमण ध्वस्त कर नाला खुलवाने के आदेश दिए हैं। उधर, कुर्मांचल कॉलोनी के लोग जलभराव की समस्या को लेकर नगर निगम में महापौर ऊषा चौधरी से मिले और बताया कि नई बस्ती, सरकारी अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस कॉलोनी की ओर से आने वाले नालों का पानी कॉलोनी में घुस आने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। महापौर ने निगम के जेई को साथ लेकर कॉलोनी का स्थलीय निरीक्षण कर समस्या के शीघ्र निवारण का भरोसा दिलाया। उधर, हेमपुर इस्माइल की हिम्मतपुर कॉलोनी में शुक्रवार सायं जलभराव से लोगों का घरेलू सामान पानी में भीगने से खराब हो गया। तहसीलदार यूसुफ अली, हल्का लेखपाल मंजू बिष्ट ने मौका मुआयना किया।

More From Author

जसपुर क्षेत्र में सनसनीखेज मर्डर का उधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा अनैतिक कार्यों के लिए दबाब बनाने पर किया गया था कत्ल

मोर्हरम के यौमे आशूरा पर आज रंज-ओ-गम और मातमी माहौल में ताजिया व अलम का जुलूस निकाला गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *