भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने  नव नियुक्त जिलाधिकारी उदय राज सिंह से शिष्टाचार मुलाकात कर उनसे महानगर की प्रमुख जन समस्याओं चर्चा करते हुए इनका जनहित में शीघ्र समाधान कराने का आग्रह किया।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार

भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने  नव नियुक्त जिलाधिकारी उदय राज सिंह से शिष्टाचार मुलाकात कर उनसे महानगर की प्रमुख जन समस्याओं चर्चा करते हुए इनका जनहित में शीघ्र समाधान कराने का आग्रह किया। श्री चुघ ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद मुख्यालय में पिछले कई दशकों से ड्रेनेज व्यवस्था सुचारु न होने के कारण लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किच्छा मार्ग पर पिछले कई वर्षों से कूढ़े का ढेर जमा होने के कारण जहां स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही इस मार्ग से आने वाले राज्य से बाहरी लोगों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कूढ़े के ढेर से उठने वाली दुर्गंध से कई संक्रामक बीमारियां फैल रही है। हालांकि प्रदेश सरकार के सहयोग से नगर निगम द्वारा इस समस्या के समाधान के कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही जिला प्रशासन का भी इसमें सहयोग अपेक्षित है। श्री चुघ ने कहा कि नगर के मुख्य मार्गो की दोनों सर्विस लेन न होने के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किच्छा मार्ग, काशीपुर मार्ग, नैनीताल मार्ग, बिलासपुर मार्ग, किच्छा बाईपास मार्ग व काशीपुर बाईपास मार्ग में सड़क के दोनों ओर सर्विस लेन का निर्माण करना जनहित में होगा। इससे मार्ग दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा। उन्होंने कहा कि महानगर में सीवर लाइन बिछाने के लिए काफी समय से प्रयास किए जा रहे हैं। परंतु यह योजना पूरी तरह से धरातल पर नहीं उतर पा रही है। इसके लिए प्रशासन स्तर पर आम जनता को सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि रामनगर में आयोजित हुए जी 20 सम्मेलन के दौरान मुख्य मार्गों के दोनों ओर जिन व्यापारियों के प्रतिष्ठान हटाए गए थे। उनके पुर्नवास के लिए स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना आवश्यक है। ताकि व्यापारी अपना रोजगार पुनः स्थापित कर परिवार का भरण पोषण बेहतर ढंग से कर सकें। जिलाधिकारी ने श्री चुघ को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उक्त सभी जन समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से बैठक कर आवश्यक निर्देश देंगे।

More From Author

रूद्रपुर। कुर्मी महासभा की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश, जिला और महानगर की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया

रूद्रपुर। भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने उत्तराखंड जाट महासभा नगर इकाई द्वारा गिल रिसोर्ट में भारत रत्न, भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह के जन्मोत्सव एवं किसान दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

भाईचारा एकता मंच के पंतनगर सिलाई सेंटर को गौरी ने दी सिलाई मशीन

झनकट क्षेत्र में घर में घुसकर लाखों के आभूषणजेवरात व 50000 रुपए की नकदी चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी के समान के साथ उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *