रिपोर्टर राजीव कुमार
। वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने एक शिष्ट मंडल के साथ प्रदेश के शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत से लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में मुलाकात
कर उनसे आने वाले सहकारिता चुनाव के साथ साथ शिक्षा के कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को सहकारिता से जोड़ने के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं काफी सराहनीय हैं। इससे महिलाओं सहित प्रदेश के लाखों लोग स्वरोजगार की ओर प्रेरित हुए। श्री चुघ ने कहा कि राज्य में किसानों को फसल उत्पादन के प्रति और जागरूक करने के साथ ही उन्हें कृषि से जुड़े अन्य रोजगार परक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना होगा। जिनमे दुधारू पशु पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, भेड़ पालन, मधुमक्खी पालन आदि कार्य शामिल हैं। इसके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने का आग्रह किया। श्री चुघ ने कहा कि देवीय आपदा से प्रभावित किसानों को बैंक ऋण अदायगी में राहत देकर सरकार उनकी मदद कर सकती है। उन्होंने सहकारिता चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि निर