हरिद्वार
बिजली के कारण जला ट्रांसफार्मर,5 दिन से
अंधेरे में रह रहे ग्रामीणों ने विधुत विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन।
एंकर:-हरिद्वार के बहादराबाद फीडर में आने वाले पूरे बेगमपुर गाँव में बीते 5 दिनों से ट्रांसफार्मर जलने से हजारों की संख्या में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं गुस्साए ग्रामीणों ने आज विद्युत विभाग पर आक्रोश व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के कार्यालय में बिजली विभाग और एक्शन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध धरना प्रदर्शन किया है । साथ ही जिला प्रशासन से जल्द से जल्द नए ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की मांग भी की है।
आपको बता दे ग्राम बेगमपुर मे आकाशीय बिजली के कारण ट्रांसफार्मर जल जाने के चलते हजारों लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं वही विद्युत विभाग प्रशासन द्वारा भी चरमराई विद्युत व्यवस्था को ठीक कराने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान है। और धरना प्रदर्शन करने पर उतारू हो चुके हैं।
बहादराबाद फीडर में 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बिजली विभाग कार्यालय सामने खड़े होकर प्रदर्शन करते हुए 5 दिनों से खराब विद्युत व्यवस्था पर सवाल खड़े किये। और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द नए ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की गई है।प्रदर्शनकारी स्थानीय ग्रामीण बृजपाल सहित ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव का ट्रांसफार्मर बीते 5 दिन पहले आकाशीय बिजली गिर जाने के कारण जल गया था जिससे गांव में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप है लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है गांव के नल खराब होने से समरसेबल मोटर भी विद्युत आपूर्ति ठप होने से नहीं चल रहे है जिससे लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और विद्युत आपूर्ति ठप होने से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।रात्रि में गांव में चारों तरफ अंधेरा रहने से चोरी आदि घटनाएं भी होने की आशंका है ।बिजली विभाग के कर्मचारियों से लेकर जिले के अधिकारियों से भी पत्र देकर ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की गई । लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी गांव का ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं गया है जिससे वह लोग काफी परेशान है ।अगर जल्दी ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे रोड पर चक्का जाम भी करेंगे।