विधायक चीमा ने किया फ्री मेडिकल कैम्प का शुभारंभ

Spread the love

काशीपुर । प्रसिद्व चैती मेले मे पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी इलेक्ट्रो होम्यो मेडिकल एसो. ऑफ इंडिया के द्वारा लगाये गए निःशुल्क मेडिकल कैम्प का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के द्वारा किया गया।

चैती मेला परिसर में लगाये गये चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि मानवता की सेवा के क्षेत्र में इस तरह के कैम्प काफी सराहनीय होते है। उन्होंने चिकित्सा कैंप के आयोजकों को अपनी ओर से धन्यवाद दिया।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप, मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, इलैक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स एसो. के प्रदेशअध्यक्ष डॉ. जेपी वशिष्ठ, एसो. के प्रभारी डॉ. सुरेश राजपूत, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. गिरीश चंद्र तिवारी, मीडिया प्रभारी डॉ.ज़फर सैफी, कैम्प व्यस्थापक डॉ. ज्ञान सिंह सैनी, डॉ. नावेद जाफरी, डॉ.अनिल शर्मा, डॉ.वैभव शर्मा, डॉ.राहत अली, डॉ.चंद्रपाल सिंह चौहान, डॉ. नंदकिशोर सागर आदि चिकित्सक मौजूद रहे। आयोजको के अनुसार उक्त कैम्प आगामी 15 दिनों तक लगाया जायेगा जिसमे मेले में आने वाले मां के भक्तों को कोई भी परेशानी होने पर ब्लड प्रेशर व शुगर की जाँच, बुखार आदि का चेकअप करके फ्री दवाए उपलब्ध कराई जायेगी। उल्लेखनीय है कि चैती मेले में यह कैंप वर्षों से लगता चला रहा है । एक बार तो मेले में आए सर्कस के रिग मास्टर की पत्नी को अचानक प्रसव पीडा होने पर संसाधनों के अभाव में अपने चिकित्सा कैंप में ही डॉ० जेपी वशिष्ट द्वारा सफलतापूर्वक डिलीवरी करा दी गई थी जिस पर पूरे सर्कस परिवार सहित जिसने भी इस खबर को सुना सभी ने डॉक्टर वशिष्ठ का आभार जताया था।

More From Author

Fazer O Download Do Avira Free Security Para Windows

बरसात से पहले जलभराव की समस्या का समाधान कराए नगर निगम: दीपक बाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *