श्रम विभाग की ओर से शहर में बाल श्रम के विरुद्ध चलाया गया जागरूकता अभियान
काशीपुर। श्रम विभाग की ओर से शहर में बालश्रम के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। हालांकि, इस दौरान कहीं भी बालश्रम की शिकायत नहीं मिली। बावजूद इसके सख्त ताकीद की गई कि नाबालिग बच्चों को किसी भी दशा में काम पर न रखें और वयस्कों का सत्यापन अवश्य करायें तथा उनके वेतन इत्यादि प्रक्रियाएं भी दुरुस्त रखें। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनिल कुमार पुरोहित के नेतृत्व में शहर भर में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान होटल, ढाबा, कपड़ा आदि दुकान सहित अन्य प्रतिष्ठानों में कम उम्र के बच्चों से काम कराते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई पर जोर दिया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बालश्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया है। बच्चों से काम कराने वाला चाहे कोई हो उनके खिलाफ विभाग की ओर कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिष्ठान या दुकान में बच्चों द्वारा काम कराते पकड़े पर मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस दौरान दुकानदारों को अपने यहां कार्य करने वाले वयस्कों का सत्यापन अवश्य कराने तथा उनकी वेतन इत्यादि प्रक्रियाएं पूरी तरह दुरुस्त रखने को निर्देशित किया गया। अभियान में अनिल कुमार पुरोहित श्रम प्रवर्तन अधिकारी, हरनीत कौर सीडब्ल्यूसी, बसंती आर्य ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रुद्रपुर, एनजीओ अध्यक्ष ज्योति अरोरा आदि शामिल रहे।