मायके जाने को कहकर निकली महिला हुई लापता
काशीपुर। मायके जाने को कहकर निकली महिला लापता हो गई। पुलिस ने पति की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। नंगली आश्रम के पास, सुभाषनगर निवासी मोहित शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 जून की दोपहर उसकी 32 वर्षीय पत्नी ज्योति शर्मा अपने मायके सुभाषनगर जाने को कहकर घर से गई थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। काफी तलाश करने टर भी उसका कुछ पता नहीं चला। मोहित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ज्योति की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।