रुद्रपुर। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे गरीबों के खाद्यान्न पर जिला पूर्ति कार्यालय उधम सिंह नगर के अधिकारियों ने राशन डिपो संचालकों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए का घोटाला कर सरकार की योजना को पलीता लगा दिया भाईचारा एकता मंच ने जिला अधिकारी समेत शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है आपको बताते चलें कि सरकार द्वारा पिछले 2 वर्षों से गरीबों को मुफ्त एवं कम दामों में राशन की व्यवस्था की गई है जिसमें सफेद राशन कार्ड धारकों के लिए प्रत्येक राशन कार्ड पर 50 किलो के लगभग हर महीने राशन की व्यवस्था है पूर्ति निरीक्षकों ने राशन डिपो संचालकों के साथ मिलकर ऐसा खेल खेला कि उधम सिंह नगर में करोड़ों रुपए के राशन को इन लोगों ने डकार लिया और अधिकारियों को पता भी नहीं चला आपको बताते चलें की जनवरी 2021 से अप्रैल 2021 तक जनपद में लगभग35514 परिवारों के नए सफेद कार्ड बना दिए गए जिनमें रुद्रपुर में 3888 गदरपुर में 4898 खटीमा में 5248 सितारगंज में 3542 आदि शामिल हैं और जिन लोगों के सफेद राशन कार्ड बने उनको खुद भी पता नहीं कि उनका कार्ड सफेद हो गया है राशन डिपो संचालकों द्वारा उनके हाथ में पीला राशन कार्ड थमा कर उन्हें पीले राशन कार्ड पर ही राशन दिया जाता रहा है वर्तमान में भी सभी को पीले राशन कार्ड पर ही राशन मिलता है और विभाग से सभी को सफेद राशन कार्ड का राशन उपलब्ध कराया जाता है प्रति राशन कार्ड लगभग 42 किलो राशन का गवन पूर्ति निरीक्षक कोटा संचालक मिलकर करते हैं इस प्रकार प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों के हित के लिए चलाई जा रही इस योजना को उधम सिंह नगर के पूर्ति विभाग के अधिकारी व राशन डिपो संचालक पता लगाकर करोड़ों रुपए का घोटाला कर रहे हैं भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी समेत तमाम शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर उपरोक्त घोटाले की जांच कर दोषी अधिकारी व डिपो संचालकों पर कार्रवाई की मांग की है कार्यवाही ना होने पर संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार, प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट, महेश गंगवार ,ममता श्रीवास्तव, कविता श्रीवास्तव ,विजय कुमार शर्मा, नन्ही देवी, बिंदु यादव, सोमपाल राठौर, सुधा शर्मा, विमला देवी, लक्ष्मी देवी ,विमला देवी, राम श्री, सुमित्रा, बिंदु यादव, रेखा देउपा ,पुष्पांजलि, पूजा ,गीता, सुशीला, सहित सैकड़ों पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे