रूद्रपुर। नगर निगम सभागार में मेयर रामपाल सिंह की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में अपने अपने विद्यालय में टॉप-3 आने वाले विभिन्न विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्रओं को मुख्य अतिथि यूपीएसएसी परीक्षा में 39वीं रैंक प्राप्त करने वाली गरिमा नरूला,मेयर रामपाल सिंह और पार्षदों ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव गौड

रूद्रपुर। नगर निगम सभागार में मेयर रामपाल सिंह की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में अपने अपने विद्यालय में टॉप-3 आने वाले विभिन्न विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्रओं को मुख्य अतिथि यूपीएसएसी परीक्षा में 39वीं रैंक प्राप्त करने वाली गरिमा नरूला,मेयर रामपाल सिंह और पार्षदों ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में मेयर रामपाल सिंह ने सभी टॉपर्स को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी कड़ी मेहनत और चुनौतियों का सामना करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि चुनौतियों सामना करने से ही व्यत्तिफ़त्व मजबूत होता है। कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलती है। लगन और मेहनत की बदौलत परीक्षार्थी टॉपर्स की सूची में जगह बनाते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी भविष्य में भी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ईमानदारी से मेहनत करें। उन्होंने कह कि सम्मानित होने वाले मेधावी दूसरों के लिए प्रेरणादायी हैं। इनसे प्रभावित होकर अन्य विद्यार्थी भी सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने मेधावियों से जीवन में कभी भी शॉर्टकट न अपनाने की अपील की। कहा कि जीवन में सफल होने के लिए, आपको लक्ष्य निर्धारित करने और उसके प्रति दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की आवश्यकता है। सफलता के लिए अपने समय का प्रबंधन करना जरूरी है इसलिए यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो समय प्रबंधन कौशल सीखे। सफलता आपके लक्ष्यों तक पहुंचने के प्रयासों का प्रत्यक्ष परिणाम है। आप सतत प्रयास करते रहें तो सफलता अवश्य मिलती है। मेयर ने कहा मेधावियों को सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य परीक्षा के प्रति अन्य छात्र-छात्रओं को प्रोत्साहित करना है। जिससे वे भी बेहतर प्रदर्शन कर स्वयं, परिवार व जिले का नाम रोशन करें।

वहीं मुख्य अतिथि गरिमा नरूला ने अपनी सफलता का अनुभव साझा करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि आपका संकल्प मजबूत है तो कोई भी बाधा आपको लक्ष्य हासिल करने से रोक नहीं सकती। उन्होंने टॉपर्स को बधाई देते हुए कहा कि टॉपर्स भविष्य में क्या बनना है इसके लिए अभी से लक्ष्य तय करें और उस पर पूरा फोकस करते हुए अभी से तैयारी में जुट जायें।

सम्मान समारोह में इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कालेज की हाईस्कूल की टॉपर शिवानी झा, सबिना, अंजलि गुप्ता एवं इंटर की मुस्कान वर्मा, कृष्णा कुमारी, मीनू, आशुतोष विद्या मंदिर के दसवंी की टॉपर रिदा, शिवानी, सुशीला कुमारी, गोविंद विद्या मंदिर इंटर कालेज के 10वीं के टॉपर यश चौहान, रूपेश, रविन्द्र इंटर के अंशु तरफदार, त्रिषना मल्लिक, प्रिंस सिंह, भंजू राम अमर इंटर कालेज भूरारानी के दसवीं के टॉपर नेहा, कमल सिंह, पवन पाण्डे, इंटर के नीरज सिंह नेगी, सचिन, मीनाक्षी, मानवेंद्र ,सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज की दसवीं की टॉपर, पूनम प्रजापति, राहुल दास, सूर्याप्रकाश, इंटर के रोहित सिंह, आशिष जोशी, सरर्वजीत कौर, श्री गुरूनानक बालिका इंटर कॉलेज की दसवीं की टॉपर, प्रियंका गंगवार, पूनम प्रजापति, छवि यादव, इंटर की पलक सारस्वत, उन्नति वर्मा, चांदनी ,आर्य कन्या इंटर कालेज की दसवीं की टॉपर, प्रियंका भारद्वाज, शीतल मौर्या, प्राची गंगवार, इंटर की पूजा शर्मा, नीलू, प्रीति मंडल, साक्षी द्विवेदी,जनता इंटर कालेज के दसवीं के टॉपर, अकाश सरकार, मोहम्मद अंश, सिद्धू सरकार, श्रीयाशी पाण्डे, विशाल रस्तोगी, मोहम्ममद जाहिद, मयंक सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज की दसवीं की टॉपर छवि अग्रवाल, खुशबू कश्यप, सोनी शर्मा,इंटर की रिया लोनी, सलीना खातून, शिवानी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की दसवीं की काजल मिश्रा, मनीष, रोहित पाण्डे, इंटर के कुशााग्र, संदीप, सुकांत मण्डल, कृष्णा इंटर कालेज के दसंवी के टॉपर, सुमित कुमार, विशाल मैर्या, इंटर के सुमित कुमार, विशाल मैर्या, इंटर के अर्पित, रेनू गुप्ता, विजडम पब्लिक स्कूल के दसवीं के मोहित राजपूत, प्रवेश कुमार शुक्ला, निखिल रावत, मोहित सिंह सम्मल आदि को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तम दत्ता पार्षद सुशील चौहान प्रमोद शर्मा निमित्त शर्मा बबलू सागर जितेंद्र यादव सुशील यादव रामकिशन कोली भवन गुप्ता राकेश सिंह विनय विश्वास उपस्थित रहे तथा मंच का सफल संचालन संजीव बुधोरी जी ने किया

सुश्री गरिमा नरूला के घर को जाने वाली सड़क का नाम होगा गरिमा नरूला मार्ग मेयर रामपाल सिंह ने घोषणा की

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

कुमायू युवा प्रेस क्लब ने पत्रकारिता दिवस पर किया गोष्ठी का आयोजन,, सूचना अधिकारी से हुए नाराज पत्रकार ,,पत्रकारों के लिए समय नहीं देने पर निंदा प्रस्ताव पारित

कुमायू युवा प्रेस क्लब ने पत्रकारिता दिवस पर किया गोष्ठी का आयोजन,, सूचना अधिकारी से हुए नाराज पत्रकार ,,पत्रकारों के लिए समय नहीं देने पर निंदा प्रस्ताव पारित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *