रिपोर्टर राजीव गौड
रूद्रपुर। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में आरएएन पब्लिक स्कूल भूरारानी में प्रोजेक्ट तितली के अंतर्गत प्रोजेक्ट की संस्थापक आन्या गर्ग की ओर से सेनटरी पैंड वेंडिंग मशीन लगायी गयी। वेंडिंग मशीन का शुभारम्भ मेयर रामपाल सिंह के द्वारा रिबन काट कर किया गया। इस दौरान किशोरियों को स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये गये। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि किशोरियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य भी जरूरी है। शरीर स्वस्थ होगा तभी मस्तिष्क भी स्वस्थ होगा और छात्रएं आगे चलकर पढ़ाई और खेल इत्यादि में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पायेंगे। मेयर ने किशोरियों के स्वास्थ्य एवं उनके विकास के लिए तितली प्रोजेक्ट की संस्थापक आन्या गर्ग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं आवश्यकता पड़ने पर नगर निगम रुद्रपुर से किसी भी प्रकार की सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक मोहित राय, प्रधानाचार्य भावना भनोट, रोटरी क्लब के अध्यक्ष जगदीश बिष्ट, सुनील सोनी, डॉ अनुराग गर्ग, सारिका गर्ग सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गण मौजूद रहे