रूद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 101वां ऐपिसोड जगतपुरा शक्ति केन्द्र संख्या 6 बूथ नंबर 56 पर कार्यकर्ताओं के साथ सुना।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव गौड

रूद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 101वां ऐपिसोड जगतपुरा शक्ति केन्द्र संख्या 6 बूथ नंबर 56 पर कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम सुनने के के बाद मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के आज 101संस्करण पूरे हो चुके हैं। यह कार्यक्रम आज जन आंदोलन बन चुका है। हमेशा से ही मन की बात कार्यक्रम के द्वारा प्रधानमंत्री ने देश और दुनिया की संस्कृति और परंपराओं से हमें अवगत कराया हैं। उन्होंने कभी भी इस कार्यक्रम का प्रयोग राजनीतिक फायदे के लिए नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ प्रधानमंत्री के मन की बात नहीं, बल्कि जन-जन की बात है और इसके सुनने के बाद सामाजिक रूप से देश में काफी परिवर्तन देखने को मिला भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कही गईं बातें हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है और उसे जीवन में उतरने की कोशिश करनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न् सामाजिक विषयों पर मन की बात में अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करते हैं। यही कारण है कि यह कार्यक्रम देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत लोकप्रिय हो चुका है। मेयर ने कहा पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। आज पीएम मोदी की अगुवाई में देश विकास लगातार उन्नति की ओर अग्रसर है। विदेशों में नए भारत की पहचान बनी है। हम विश्वगुरु बनाने के राह पर अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री अपनी राजनीति और कूटनीति से भारत को सबसे आगे ले जाने की ओर अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किए हैं वह कार्य आज तक कोई भी प्रधानमंत्री नहीं कर सका।
इस अवसर पर पार्षद निमित शर्मा, मंडल महामंत्री राधेश शर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बबलू दिवाकर, विपिन पांडे राहुल बिष्ट सूरज बासंक, हरीश मंडल,रोशन जोशी, हर्षित तिवारी, अनुज नौटियाल, मुरली यादव, गणेश दत्त पाण्डेय, पूरन लाल, राम पाल शर्मा, भरत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।।

More From Author

आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो में शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही जारी 01अदद तमंचा 315 बोर के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर विधानसभा कार्यसमिति में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे हरियाणा के पूर्व संग़ठन महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा भाजपा राज में देश विकास की राह पर आगे बढ़ा है, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा घर घर बूथ बूथ करेगी महाजनसंपर्क

रूद्रपुर। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में आरएएन पब्लिक स्कूल भूरारानी में प्रोजेक्ट तितली के अंतर्गत प्रोजेक्ट की संस्थापक आन्या गर्ग की ओर से सेनटरी पैंड वेंडिंग मशीन लगायी गयी। वेंडिंग मशीन का शुभारम्भ मेयर रामपाल सिंह के द्वारा रिबन काट कर किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *