पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर कुंडा क्षेत्र में दो घटनाओं का खुलासा किया

Spread the love

रिपोर्टर ज

पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर कुंडा क्षेत्र में दो घटनाओं का खुलासा किया

काशीपुर। एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने कुण्डा क्षेत्र में हुई दो घटनाओं का खुलासा कर दिया है। शातिर चोर उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर का रहने वाला है। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि 23 मई को ग्राम मिस्सरवाला निवासी मौहम्मद असलम की तहरीर पर ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने के आरोप में, जबकि 24 मई को मिस्सरवाला के ही नाजिम पुत्र जामिन हसन की तहरीर पर घर से दो एण्ड्राॅयड मोबाईल चोरी जाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ थाना कुण्डा में केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज करने के बाद तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। उक्त टीमों ने एसओजी के सहयोग से चोर की तलाश व माल बरामदगी के प्रयास शुरू किये। मुखबिर खास की सूचना पर राशिद पुत्र बुंदुशाह निवासी रेहड़ जिला बिजनौर को चोरी किया गया ई-रिक्शा का बैटरा, दो एण्ड्राॅयड मोबाईल तथा अन्य जगहों से चोरी किये गये नौ अन्य महंगे एण्ड्राॅयड मोबाइल के साथ मिस्सरवाला मोड़ के निकट एक बेस प्वाइंट के सामने से गिरफ्तार किया गया। बरामद बैटरा व 11 एण्ड्राॅयड मोबाईल फोन की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। पुलिस के मुताबिक राशिद शातिर किस्म का चोर है तथा स्मैक का नशा करता है और नशा करने के लिये वह रात्रि में दबे पांव घरो में घुसकर सोे रहे लोगों के बीच से बड़ी
चालाकी से मोबाईल, नगदी ब अन्य सामान चोरी कर लेता है तथा चोरी किये गये सामान को अफजलगढ़ व धामपुर में सस्ते दामो में बेच देता है। अभियुुक्त रेहड़ का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस टीम में कुण्डा थाना प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द्र, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कैलाश काला, चन्द्र शेखर भट्ट व संजय कुमार तथा एसओजी कांस्टेबल कैलाश तोम्क्याल और दीपक कठैत शामिल रहे।

More From Author

काशीपुर बार एसोसिएशन ने छबील लगाकर लोगों को शरबत का प्रसाद किया वितरित

पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर कुंडा क्षेत्र में दो घटनाओं का खुलासा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *