पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर कुंडा क्षेत्र में दो घटनाओं का खुलासा किया

Spread the love

रिपोर्टर जुगनु खान काशीपुर

पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर कुंडा क्षेत्र में दो घटनाओं का खुलासा किया

काशीपुर। एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने कुण्डा क्षेत्र में हुई दो घटनाओं का खुलासा कर दिया है। शातिर चोर उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर का रहने वाला है। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि 23 मई को ग्राम मिस्सरवाला निवासी मौहम्मद असलम की तहरीर पर ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने के आरोप में, जबकि 24 मई को मिस्सरवाला के ही नाजिम पुत्र जामिन हसन की तहरीर पर घर से दो एण्ड्राॅयड मोबाईल चोरी जाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ थाना कुण्डा में केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज करने के बाद तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। उक्त टीमों ने एसओजी के सहयोग से चोर की तलाश व माल बरामदगी के प्रयास शुरू किये। मुखबिर खास की सूचना पर राशिद पुत्र बुंदुशाह निवासी रेहड़ जिला बिजनौर को चोरी किया गया ई-रिक्शा का बैटरा, दो एण्ड्राॅयड मोबाईल तथा अन्य जगहों से चोरी किये गये नौ अन्य महंगे एण्ड्राॅयड मोबाइल के साथ मिस्सरवाला मोड़ के निकट एक बेस प्वाइंट के सामने से गिरफ्तार किया गया। बरामद बैटरा व 11 एण्ड्राॅयड मोबाईल फोन की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। पुलिस के मुताबिक राशिद शातिर किस्म का चोर है तथा स्मैक का नशा करता है और नशा करने के लिये वह रात्रि में दबे पांव घरो में घुसकर सोे रहे लोगों के बीच से बड़ी
चालाकी से मोबाईल, नगदी ब अन्य सामान चोरी कर लेता है तथा चोरी किये गये सामान को अफजलगढ़ व धामपुर में सस्ते दामो में बेच देता है। अभियुुक्त रेहड़ का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस टीम में कुण्डा थाना प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द्र, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कैलाश काला, चन्द्र शेखर भट्ट व संजय कुमार तथा एसओजी कांस्टेबल कैलाश तोम्क्याल और दीपक कठैत शामिल रहे।

More From Author

पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर कुंडा क्षेत्र में दो घटनाओं का खुलासा किया

किच्छा:- हल्द्वानी मार्ग के दुकानदारों को लोक निर्माण विभाग द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। शनिवार को भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में प्रशासन द्वारा किच्छा के हल्द्वानी मार्ग पर रेलवे पटरी किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। आज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बडीया चौराहे पर पहुंचकर पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात किया। पीड़ित दुकानदारों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को बताया कि उनके द्वारा करीब 30 – 40 वर्षों से हल्द्वानी मार्ग पर पटरी किनारे मेहनत मजदूरी एवं व्यापार कर अपना जीवन यापन किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा अचानक कार्यवाही किए जाने से सैकड़ों लोग बेघर हो जाएंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा हल्द्वानी मार्ग पर करीब ढाई सौ दुकानदारों को चिन्हित करते हुए आवासीय मकान एवं दुकानें तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है। प्रशासन की कार्यवाही से पूर्व ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। पीड़ित दुकानदारों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पहले किच्छा हल्द्वानी मार्ग के दोनों तरफ 3 मीटर अतिक्रमण मुक्त कराने का निशान लगाया गया था हम सभी दुकानदारों ने विभाग द्वारा लगाए गए निशान तक स्वेच्छा से ही निशान के पीछे अपनी दुकानों को कर दिया। पीड़ित दुकानदारों का दर्द सुनने के बाद पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा से बात किया और दुकानदारों को कुछ समय देने एवं दुकानदार, स्थानीय प्रशासन एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठकर कोई रास्ता निकाला जाए जिससे वर्षो से अपनी आजीविका चलाने वाले दुकानदारों का अहित न हो। उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि अभी विभागीय कार्य से बाहर है किच्छा पहुंचकर सार्थक प्रयास कर आवश्यकतानुसार किच्छा हल्द्वानी मार्ग पर दुकानदारों से अतिक्रमण खाली कराए जाने हेतु निर्देशित किया जाएगा। इस दौरान मनमोहन सक्सेना, चंदन जयसवाल, देवेंद्र शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, अमरनाथ कश्यप, राजकुमार कोहली, उमेश पाल ,महेंद्र पाल, गोल्डी गोराया ,मुकेश कोली ,भोला सक्सेना, टीटू शर्मा समेत समस्त बंडिया चौराहे के व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *