एस0ओ0जी उधम सिंह नगर द्वारा 50 लाख रुपये से अधिक कीमत के खोये हुए मोबाइल किये बरामद  सैकड़ों लोगों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, अपना खोया मोबाइल पाकर खुश हुए लोग  उधम सिंह नगर पुलिस की मोबाईल रिकवरी करने पर की जमकर प्रसंशा l

Spread the love

रिपोर्टर राजीव गौड

एस0ओ0जी उधम सिंह नगर द्वारा 50 लाख रुपये से अधिक कीमत के खोये हुए मोबाइल किये बरामद
सैकड़ों लोगों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, अपना खोया मोबाइल पाकर खुश हुए लोग
उधम सिंह नगर पुलिस की मोबाईल रिकवरी करने पर की जमकर प्रसंशा l

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध/ पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक नगर/ ऑपरेशन महोदय के नेतृत्व में एस० ओ०जी० प्रभारी एवं उनकी टीम को जनपद के विभिन्न थानों से प्राप्त गुमशुदगी / चोरी हुए मोबाईल फोनों के प्रार्थना पत्रों पर बरामदगी व आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे ।

एस०ओ०जी टीम द्वारा थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सर्विलांस के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही कर उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों गैर राज्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद रामपुर, पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, कासगंज, लखीमपुर खीरी आदि जनपदों से विभिन्न कम्पनियों के 300 से अधिक मोबाईल फोन कीमत लगभग 52 लाख रुपये को बरामद कर मोबाईल धारकों के सुपुर्द कर उन्हें खुशियां दिलायी गयी, जिसकी उच्चाधिकारियों एवं आम जनता द्वारा प्रशंसा की गयी ।

बरामदगी –
1. विभिन्न कम्पनियों के खोये हुए कुल 302 मोबाईल फोन
2. अनुमानित कीमत लगभग 52 लाख रुपये

More From Author

राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh भारतीय सेना के मध्य कमान और उत्तराखण्ड सब एरिया के तत्वावधान में उत्तराखण्ड के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए सैन्य अस्पताल, देहरादून में आयोजित ‘‘मेगा नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर’’ में शामिल हुए।

डीएम ने नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण, निर्वाध सम्पन्न कराने के लिए कसी कमर,कहा जनपद में 17 निकायो में कुल 619 मतदेय स्थलों में मतदान कराने हेतु 3484 मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी।

रूद्रपुर। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्पोर्ट्स प्रमोशन फेडरेशन के द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का मेयर रामपाल सिंह ने शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।

रूद्रपुर । एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के माननीय अध्यक्ष बीएस वर्मा ने शुक्रवार को ओबीसी आरक्षण के सम्बन्ध में नगर निगम रूद्रपुर, नगर पालिका गदरपुर, किच्छा एवं नगर पंचायत केलाखेड़ा, दिनेशपुर, गुलरभोज के निर्वाचित प्रतिनिधियों व अन्य हितबद्ध जन सामान्य की सुनवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *